मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

यूपी बोर्डःबदली छात्रों की पंजीकरण व्यवस्था

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में फर्जी छात्रों को शामिल होने से रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नयी व्यवस्था लागू की है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अग्रिम पंजीकरण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब संस्थाध्यक्ष को कक्षा नौ व 11 के संस्थागत विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क व आवेदन पत्र हर हाल में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को पहली अक्टूबर तक उपलब्ध कराना होगा, वहीं जिला विद्यालय निरीक्षकों को अग्रिम पंजीकरण शुल्क व आवेदन पत्रों को जांच के बाद प्रत्येक दशा में 10 अक्टूबर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना होगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। हर साल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/संस्थाध्यक्षों द्वारा मान्य कक्षाओं में निर्धारित क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की जाती है। इसकी वजह से पंजीकरण फार्म उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और अव्यवस्था पैदा होती है। नयी व्यवस्था के तहत अब प्रधानाचार्यों/संस्थाध्यक्षों को कक्षा नौ व 11 में विद्यार्थियों को प्रवेश देना होगा। उनकी यह जिम्मेदारी होगी कि 31 जुलाई तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सूची और उनकी संख्या के अनुसार शुल्क कोषागार में जमा करने का कोष पत्र लगाकर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। विद्यार्थियों की सूची के साथ उन्हें एक शपथपत्र देना होगा कि सूची में अंकित छात्र ही उनके विद्यालय में कक्षा नौ व 11 के वास्तविक संस्थागत विद्यार्थी हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।