दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एससी, एसटी के लिए अब भी कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं। इन सीटों पर प्रशासन ने २२ जुलाई को फेस टू फेस काउंसलिंग के जरिए दाखिला देने का निर्णय लिया है। डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि आरक्षित वर्ग के तहत अरविन्दो सांध्य के बीए प्रोग्राम में १७ सीटें, भारती में १०, कालिन्दी ९, एसपीएम १८, भगिनी निवेदिता में ७६ और अदिति में ८० सीटें है। बीकॉम प्रोग्राम में श्रद्धानंद कॉलेज में २२ सीटें हैं। सांध्य कॉलेजों में ८८ सीटें और गर्ल्स कॉलेजों में ३६ सीटें खाली हैं(नई दुनिया,दिल्ली,22.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।