मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

हरियाणा में आठवीं का बोर्ड खत्म

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को समाप्त करने का फैसला किया है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि यह फैसला बोर्ड की अध्यक्षा सुरीना राजन की अध्यक्षता में आज यहां हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया।

यह फैसला शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010 के तहत लिया गया है क्योंकि इस अधिनियम को राज्य में लागू करने के बाद ऐसा करना आवश्यक हो गया था। आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था सुझाने के लिए एक कमेटी का गठन कर किया गया है जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रमाणिक व्यवस्था सुझायेगी।

हरियाणा ओपन स्कूल के लिए सेमेस्टर प्रणाली बंद कर दी गई है। अब से हरियाणा ओपन स्कूल के विद्यार्थियों को पहले की तरह केवल वाषिर्क परीक्षा ही देनी होगी। चूंकि ओपन स्कूल में वे विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं जो किसी कारण से नियमित कक्षाएं लगा पाने में असमर्थ है इसलिए ऐसा महसूस किया जा रहा था कि सेमेस्टर प्रणाली के कारण ओपन स्कूल के विद्यार्थियों पर बोझ बढ़ गया था(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।