पहली कट ऑफ लिस्ट से करीब सत्तर फीसदी एडमिशन होने के बाद एसडी कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज में सोमवार से दूसरी कट ऑफ लिस्ट के प्रवेश होंगे। उधर, एमएमएच कॉलेज बीस जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। शंभू दयाल पीजी कॉलेज ने अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। प्राचार्य डा.सुखबीर सिंह ने दावा किया कि पहली कट ऑफ लिस्ट से सत्तर फीसदी सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। उधर, एमएमएच कॉलेज प्राचार्य डा.एमपी सिंह ने बताया कि ज्यादा छात्र संख्या होने के चलते छात्रों को प्रवेश के लिए मौका दिया गया है। कॉलेज बीस जुलाई को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद पहली कट ऑफ लिस्ट के प्रवेश बंद हो जाएंगे(हिंदुस्तान,दिल्ली,19.7.2010)।
मुख्य समाचारः
19 जुलाई 2010
शंभुदयाल कॉलेज ने जारी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।