मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2010

गुजरात: अब जारी नहीं होगी टॉप टेन सूची

गुजरात माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में टॉपर्स की पद्धति निरस्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अब बोर्ड के टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की जाएगी। इसके अलावा दसवीं में मात्र पांच विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी।

इन दोनों निर्णयों पर अमल चालू साल से किया जाएगा। उधर, 11 वीं और बारहवीं विज्ञान में जून 2011 से सेमेस्टर सिस्टम दाखिल करने का भी निर्णय लिया गया है। गुजरात माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शनिवार को हुई सामान्य बैठक में शिक्षा क्षेत्र में आमूल बदलाव का निर्णय लिया गया। इस पर राज्य सरकार ने भी मंजूरी की मोहर लगा दी।

शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा, राज्यमंत्री जयसिंह चौहान व शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ. हसमुख अढिया ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से बोर्ड परीक्षाओं में राज्य या जिला स्तर पर टॉपर्स की पद्धति रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस पर सरकार ने भी मंजूरी की मोहर लगा दी है।

अब बोर्ड के टापर्स विद्यार्थियों की सूची नहीं जारी की जाएगी। चालू शिक्षा सत्र से ही इस पर अमल करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दसवीं में मात्र पांच विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। शेष दो अनिवार्य विषयों की परीक्षाएं संबंधित स्कूलों द्वारा ली जाएगी।

दसवीं की मार्कशीट में 500 पूर्णाक के आधार पर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। उधर 11वीं व 12वीं में वर्ष 2011 से सेमेस्टर पद्धति लागू करने का निर्णय भी लिया गया है जबकि सामान्य विषयों में भी इस पद्धति को दाखिल करने पर विचार -विमर्श चल रहा है(दैनिक भास्कर,अहमदाबाद,4.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।