मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

करिअर की पुकार,हो जाओ तैयार

अपने करियर के प्रति सचेत विद्यार्थियों को हर समय विभिन्न संस्थानों में निकलने वाली दाखिले की सूचनाओं को लेकर भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है। यहां हम ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके दाखिले की अंतिम तिथि नजदीक है। छात्र वेबसाइट पर जाकर भी इन नौकरियों या पाठ्यक्रमों के बार में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

संस्थानः दिल्ली कम्युनिटी कॉलेज

* एसोसिएट डिग्री इन फायर सेफटी मैनेजमेंट

* डिग्री इन हेल्थ सेफटी एंड एन्वायरमेंट

*डिप्लोमा इन फायर सेफटी मैनेजमेंट

* डिप्लोमा इन हेल्थ सेफटी एन्वायरमेंट

सभी के लिए पात्रता : १२ वीं पास

अंतिम तिथिः ३१ जुलाई, २०१०

प्रॉसपेक्टस एवं आवेदन फार्म संस्थान से प्राप्त करें।

पताः दिल्ली कम्युनिटी कॉलेज

जी-५७९, राज नगर पार्ट-२, दातादेव मंदिर के पास, सेक्टर-७, द्वारका, नई दिल्ली - ४५

फोनः ६४६४११११ वेबसाइटः www.dccindia.com


संस्थानः नाम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

* बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी

* बैचलर एवं मास्टर इन मॉस कम्युनिकेशन

* बीबीए, एमबीए एवं एमसीए

* बैचलर एवं एमबीए इन होटल मैनेजमेंट

पात्रताः १२ वीं एवं ग्रेजुएट, प्रॉसपेक्टस एवं आवेदन पत्र संस्थान से प्राप्त करें।

प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार

अंतिम तिथिः ३१ जुलाई, २०१०

पताः नाम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज

४९, सावित्री नगर, मालवीय नगर, नई दिल्ली - १७

फोनः २६०१६५४९, २६०१३५६९ वेबसाइट - www.namedu.net

संस्थान : करियर जोन

* सर्टिफिकेट इन टीवी न्यूज रीडिंग, रिपोर्टिंग, एंकरिंग, रेडियो जॉकी, क्राइम रिपोर्टिंग एंड स्टिंग ऑपरेशन

* डिप्लोमा इन टीवी-रेडियो जर्नलिज्म, मीडिया, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

* डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट मैनेजमेंट, मर्चेंडाइजिंग, इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट

* एडवांस डिप्लोमा इन एयर होस्टेस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, फ्‌लाइट स्टेवार्ड

पात्रताः १२ वीं एवं ग्रेजुएट, प्रॉसपेक्टस एवं आवेदन फार्म संस्थान से प्राप्त करें।

अंतिम तिथिः ३१ जुलाई, २०१०

पताः करियर जोन, १९६, सत्य निकेतन, रिंग रोड, साउथ कैंपस, नई दिल्ली - २१

फोनः ६४६४६४७१,७२,७३ वेबसाइट : www.careerzoneomdoa.com


संस्थानः न्यूज रीडिंग एंड एंकरिंग इंस्टीट्यूट

* बैचलर इन मास कम्युनिकेशन

* मास्टर इन मास कम्युनिकेशन

* बैचलर इन होटल मैनेजमेंट

* बीबीए

पात्रताः १२ वी एवं ग्रेजुएट, प्रॉसपेक्टस एवं आवेदन फार्म संस्थान से प्राप्त करें।

अंतिम तिथिः ३१ जुलाई, २०१०

पताः न्यूज रीडिंग एंड एंकरिंग इंस्टीट्यूट

ए-४४, जीएफ, फ्रीडम फाइटर कालोनी, इग्नू रोड, नेब सराय, ई दिल्ली - ६८ फोनः ४६०४३५१२
वेबसाइटः www.newsreading.in

संस्थान : इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती पदः असिस्टेंट कमांडेंट

अंतिम तिथिः ३० जुलाई, २०१०

ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देखें

वेबसाइट : www.indiancoastguard.nic.in

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती

पदः डाटा एंट्री ऑपरेटर

पात्रताः १२ वीं पास

पदः क्लर्क - एलडीसी

पात्रताः १२ वीं पास

आयुः १८ से २७ साल

अंतिम तिथिः २० अगस्त, २०१०

वेबसाइटः www.ssconline.nic.in

भारतीय नौसेना में "शॉर्ट कमिशंड" ऑफिसर" की भर्ती

आयुः १९.५ से २५ साल

शैक्षिक योग्यताः फिजिक्स, गणित या इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में ६० प्रतिशत अंकों के साथ साइंस ग्रेजुएट अथवा फिजिक्स, गणित या इलेक्ट्रॉनिक विषयों के साथ साइंस पोस्ट ग्रेजुएट

अंतिम तिथिः ६ अगस्त, २०१० ज्यादा जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करें

वेबसाइटः www.nausenabharti.nic.in

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती

पदः स्पेशलिस्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव-५००

स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव-६०

अंतिम तिथिः ३१ अगस्त, २०१० ज्यादा जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करें

वेबसाइटः www.sbi.co.in

(पूनम,मेट्रो रंग,नई दुनिया,दिल्ली,22.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।