मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

सीबीएसई में वैकल्पिक हुई दसवीं बोर्ड की परीक्षा

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने दसवीं में बोर्ड की परीक्षा को वैकल्पिक कर दिया है। दसवीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के साथ साथ अब होम इक्जामिनेशन का भी आयोजन किया जाएगा। छात्र अब बोर्ड परीक्षा की जगह इसमें शामिल हो सकेंगे। यह व्यवस्था 2011 की बोर्ड परीक्षा से लागू होने जा रही है। सीबीएसई ने इसी सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन को भी आन लाइन कर दिया है। अब दसवीं व बारहवीं बोर्ड के लिए छात्रों का पंजीकरण आन लाइन होगा। क्षेत्रीय अधिकारी राजबीर सिंह के अनुसार इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सूची भी इस साल से आन लाइन उपलब्ध रहेगी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में व्यापक परिवर्तन किये हैं। दसवीं में बोर्ड की परीक्षा को समाप्त करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए बोर्ड ने इसे वैकल्पिक बना दिया है। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्राचार्या सुष्मिता कानूनगो के अनुसार यह व्यवस्था इसी साल से लागू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 2011 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा अनिवार्य नहीं रह जायेगी। बोर्ड परीक्षा देना या न देना छात्र के हाथ में रहेगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल न होने को इच्छुक छात्र अपने विद्यालयों में गृह परीक्षा (होम एग्जामिनेशन) में शामिल हो सकेंगे। श्रीमती कानूनगो के अनुसार दोनों ही मामलों में प्रश्न पत्र बोर्ड ही जारी करेगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने पर छात्र का सेन्टर मौजूदा प्रणाली की ही तरह दूसरे विद्यालयों में जायेगा व उसकी उत्तर पुस्तिका की जांच भी बोर्ड करायेगा। गृह परीक्षा में शामिल होने की स्थिति में छात्र अपने विद्यालय में ही परीक्षा दे सकेंगे व उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी विद्यालय में ही करेंगे। मूल्यांकन का कार्य विद्यालय के ही शिक्षक करेंगे। सीबीएसई ने इसी क्रम में बोर्ड परीक्षाओं के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन को भी आन लाइन कर दिया है। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजबीर सिंह के अनुसार 2012 में दसवीं व बारहवीं बोर्ड में शामिल होने जा रहे कक्षा नौ व 11 के छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे। यह कार्य अब आन लाइन किया जायेगा। छात्रों के भरे रजिस्ट्रेशन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इतना ही नहीं, विद्यालयों की लिस्ट आफ कैंडीडेट या एलओसी भी आन लाइन रहेगी(एल.एन.त्रिपाठी,दैनिक जागरण,लखनऊ,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।