मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2010

नार्थ कैंपस के छात्रों के लिए डीटीसी का तोहफा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली परिवहन निगम के साथ मिल कर नार्थ कैंपस के छात्रों, कॉलेज स्टॉफ व शिक्षकों के लिए बस सेवा की शुरू कर दी है। बुधवार को इस बस सेवा की शुरुआत डीयू कुलपति प्रो.दीपक पेंटल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस सेवा का लुत्फ डीयू छात्र, स्टॉफ व कर्मचारी मात्र पांच रुपए में उठा सकेंगे। बस सेवा सोमवार से शनिवार तक सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे रहेगी जो कि विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। तीन रूट पर चलने वाली बस वनस्पति विभाग-रामजस- खालसा रूट के दौरान जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, लॉ, रामजस, एसआरसीसी, मिरांडा हाउस व खालसा कॉलेज। वनस्पति विभाग-सेंट स्टीफंस-ग्वेयर रूट में बस मेट्रो स्टेशन से चलकर वूमेन्स हॉस्टल्स, जीव व वनस्पति विभाग, सेंट स्टीफंस, यूटीलिटी सेंटर, एसओएल, मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगी जबकि तीसरे रूट वनस्पति विभाग- एफएमएस-हंसराज रूट में मेट्रो स्टेशन, वूमेन्स, जीव व वनस्पति विभाग,एफएमएस, हंसराज, हिंदू कॉलेज, लैट-यूटीलिटी, एसओएल, मेट्रो स्टेशन(हिंदुस्तान,दिल्ली,22.7.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।