रोहतक के लालनाथ हिंदू कालेज को ईवनिंग शिफ्ट में एमबीए की 60 सीटों की मान्यता मिल गई है। कालेज का रोल माडल आईआईएम अहमदाबाद होगा। ताकि यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की मांग हर जगह हो। यह बात लालनाथ हिंदू एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान सुंदरलाल सेठी ने शनिवार पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हिंदू शिक्षण संस्थान की स्थापना 40 वर्ष पूर्व की गई थी। पहले इसका नाम हिंदू कालेज था बाद में बदलकर लालनाथ हिंदू कालेज कर दिया गया। हिंदू इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालोजी दस वर्ष से ही कालेज के मुख्य परिसर के मध्य संचालित है इसमें पहले से ही बीसीए, एमसीए व बीबीए के कोर्स चल रहे थे। लेकिन अब एमबीए की भी मान्यता मिल गई है।
आज मैनेजमेंट की मांग हर जगह है। युवा किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहें उन्हें मैनेजमेंट आना बहुत जरूरी है। मैनेजमेंट की इसी महत्ता को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने एमबीए की मान्यता के लिए एकजुट होकर प्रयास किया।
मैनेजमेंट का प्रयास है कि आने वाले दिनों में संस्थान को इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलाने की मान्यता मिल जाए। महासचिव राजेश सहगल ने बताया कि इस अवसर पर योगेंद्र नाथ मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ओम प्रकाश जुनेजा, पिं्रसिपल वीके दुग्गल, ज्ञानचंद अरोड़ा, प्रबंधक राजेश कत्याल, गुलशन चावला, विभागाध्यक्ष शालू जुनेजा, विभागाध्यक्ष पूजा चावला, मोनिका सहित अन्य मौजूद थे(दैनिक भास्कर,रोहतक,4.7.2010)।
उन्होंने कहा कि हिंदू शिक्षण संस्थान की स्थापना 40 वर्ष पूर्व की गई थी। पहले इसका नाम हिंदू कालेज था बाद में बदलकर लालनाथ हिंदू कालेज कर दिया गया। हिंदू इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालोजी दस वर्ष से ही कालेज के मुख्य परिसर के मध्य संचालित है इसमें पहले से ही बीसीए, एमसीए व बीबीए के कोर्स चल रहे थे। लेकिन अब एमबीए की भी मान्यता मिल गई है।
आज मैनेजमेंट की मांग हर जगह है। युवा किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहें उन्हें मैनेजमेंट आना बहुत जरूरी है। मैनेजमेंट की इसी महत्ता को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने एमबीए की मान्यता के लिए एकजुट होकर प्रयास किया।
मैनेजमेंट का प्रयास है कि आने वाले दिनों में संस्थान को इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलाने की मान्यता मिल जाए। महासचिव राजेश सहगल ने बताया कि इस अवसर पर योगेंद्र नाथ मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ओम प्रकाश जुनेजा, पिं्रसिपल वीके दुग्गल, ज्ञानचंद अरोड़ा, प्रबंधक राजेश कत्याल, गुलशन चावला, विभागाध्यक्ष शालू जुनेजा, विभागाध्यक्ष पूजा चावला, मोनिका सहित अन्य मौजूद थे(दैनिक भास्कर,रोहतक,4.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।