मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

इन तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की तारीखें अभी शेष हैं

नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

कोर्स : वन इयर सर्टिफिकेट कोर्स इन हैल्थ प्रमोशन। कोर्स दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से करवाया जाएगा।
योग्यता : मेडिकल (एमबीबीएस/ बीडीएस/ बैचलर ऑफ आयुष आदि), पैरामेडिकल (बीफार्मा, बीएससी, नर्सिग, बीपीटी/ बीओटी आदि), साइंस और बिहेवियरल साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन।
आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र 200 रुपए का क्रॉस्ड इंडियन पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट दे कर हैल्थ प्रमोशन युनिट, डिस्टेंस लर्निग सेल, रूम नं. 417, एकेडमिक ब्लॉक, एनआईएचएफडब्ल्यू से प्राप्त किए जा सकते हैं। फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2010
पता : बाबा गंग नाथ मार्ग, मुनीरका, नई दिल्ली-67
वेबसाइट : www.nihfw.org

मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ योग

कोर्स : डिप्लामा इन योग साइंस (डीवाईएससी)-एक वर्ष।
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 40 प्रतिशत एग्रीगेट अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसने किसी भी विषय में पीजी डिग्री की होगी, उसे 5 प्रतिशत अंकों की वेटेज दी जाएगी। आयु एक अगस्त 2010 को तीस वर्ष होनी चाहिए। इन-सर्विस उम्मीदवारों के लिए, जो उचित चैनल से आवेदन करेंगे, उन्हें 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र व प्रॉस्पेक्टस एमडीएनआईवाई के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए नगद या इतने ही रुपए का डीडी देना होगा, जो संस्थान के नाम तथा नई दिल्ली के किसी नेशनल बैंक में देय होना चाहिए। डाक से मंगवाने के लिए 250 रुपए का डीडी भेजना होगा। आवेदन पत्र व प्रॉस्पेक्टस संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। फॉर्म भर कर भेजते समय 200 रुपए का डीडी भी संलग्न करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 अगस्त 2010
पता : 66, अशोक रोड, गोल डाकखाने के पास, नई दिल्ली-110001
वेबसाइट : www.yogamdniy.nic.in

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्टडी सेंटर

कोर्स : 1. बैचलर्स इन मास कम्युनिकेशन (एडवरटाइजिंग, जर्नलिज्म)-तीन वर्ष, 2. मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन (एडवरटाइजिंग, जर्नलिज्म)-दो वर्ष, 3. बैचलर्स इन होटल मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म-तीन वर्ष, 4. बीबीए (बैचलर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)-तीन वर्ष, 5. डिप्लोमा इन एयरलाइन, हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट-एक वर्ष।
योग्यता : कोर्स दो को छोड़ कर बाकी सभी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है तथा कोर्स दो के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म 250 रुपए नगद या इतने ही रुपए का डीडी दे कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2010
पता : एम-161/3ए, गौतम नगर, नई दिल्ली-49
वेबसाइट : www.ptucentre.com

जेके बिजनेस स्कूल
कोर्स : बीबीए इन कंप्यूटर एडिड मैनेजमेंट
योग्यता : उम्मीदवार को सीबीएससी/बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा या अन्य मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा या समकक्ष से तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पास भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन कैसे करें: प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं या संस्थान के कैम्पस से नगद 550 रुपए में या 600 रुपए का डीडी दे कर प्राप्त कर सकते हैं। डीडी जेकेबीएस फीस कलेक्शन अकाउंट के नाम तथा गुड़गांव में देय होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2010
पता : जेकेबीएस कैम्पस, दमदमा लेक रोड, भौंडसी, गुड़गांव, हरियाणा।
वेबसाइट : www.jkbschoolug.org

ऑक्सफोर्ड सॉफ्टवेयर इंस्टीटय़ूट
कोर्स : 1. मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन-एक साल, 2. हार्डवेयर एंड नेटवर्किग- एक साल, 3. फाइनेंशियल अकाउंटिंग-एक वर्ष, 4. नेट प्रोग्रामिंग-आठ माह, 5. इंग्लिश स्पीकिंग-तीन माह, बीएससी एनिमेशन-तीन साल।
योग्यता : सभी कोर्सेज के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म संस्थान से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2010
पता : 3, वैशाली एन्क्लेव, मेन रोड, पीतमपुरा, दिल्ली-34
वेबसाइट : www.oxfordinstitute.in

माया अकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमाटिक्स
कोर्स : एडवांस डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन-27 माह। कोर्स यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन्स से मान्यताप्राप्त है तथा उम्मीदवार को मैक और सीआईई, दोनों की डिग्री दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म मैक के देश भर के सभी सेंटरों से लिए जा सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2010
पता : नं. 2, न्यू राजधानी एन्क्लेव, मुख्य विकास मार्ग,
प्रीत विहार, दिल्ली-92
वेबसाइट : www.maacindia.com

(हिंदुस्तान,दिल्ली,20.7.2010)

2 टिप्‍पणियां:

  1. योगा शिक्षक का कोर्स हेतु मान्यता मिल सकती है ।या अन्य कोर्स के लिए ।
    राम नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक संघ उ प्रदेश
    मोबाइल नंबर 9532430991
    हमारी संस्थान अवधूत भगवान राम हाईस्कूल आश्रम धुसाह बलरामपुर up

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।