आरसीसीवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज और साहिबाबाद स्थित एलआर कॉलेज में सोमवार को सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। इसके आधार पर मंगलवार से स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं।
विद्यावती मुकंदलाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी एमएससी होमसाइंस की सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजलि गुप्ता ने बताया कि नया सेशन शुरू होने में मात्र 10 दिन ही बचे हैं। बी. कॉम फर्स्ट ईयर में 120 सीटों के लिए 118 एडमिशन पूरे किए जा चुके है। एम. कॉम फर्स्ट ईयर में कुल 60 सीटें हैं जबकि 21 सीटों पर एडमिशन पूरे किए जा चुके हैं। 22 तारीख को एम. कॉम की सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। बीए फर्स्ट ईयर की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 23 तारीख को जारी की जाएगी।
वीएमएलजी में बीएससी होमसाइंस में 60 सीटों के लिए 56 सीटें भरी जा चुकी है, ओबीसी की केवल 4 सीटें बची है। एमएससी (फूड एंड न्यूट्रिशन) में 30 सीटों के लिए 29 और एमएससी (क्लोदिंग एंड टैक्सटाइल) में 30 सीटों के लिए 10 एडमिशन पूरे चुके हैं।
वीएमएलजी डिग्री कॉलेज
एमएससी (होमसाइंस) की सेकंड कट ऑफ लिस्ट
कैटिगरी मैक्सिमम पर्सेंटेज मिनिमम पर्सेंटेज
जनरल 80 50
ओबीसी 71 50
एससी 74 50
आरसीसीवी (राम चमेली चड्ढा विश्वास) डिग्री कॉलेज
बीएससी (मैथ्स) की सेकंड कट ऑफ लिस्ट
कैटिगरी बोर्ड मैक्सिमम पर्संेटेज मिनिमम पर्सेंटेज
जनरल यूपी बोर्ड 66.4 64
सीबीएसई, आईसीएसई 74.6 70.2
ओबीसी यूपी बोर्ड 54.5 51.8
बीएससी ( बॉयो )
जनरल यूपी बोर्ड 61.4 58.0
सीबीएसई , आईसीएसई 67.4 65.2
एमएससी ( कैमिस्ट्री )
सीसीएसयू 57.88 28.21
अदर देन यूनिवर्सिटी 51.80 28.0
बीकॉम
जनरल यूपी बोर्ड 59.2 56.4
सीबीएसई , आईसीएसई 71.1 69.67
ओबीसी यूपी बोर्ड 49.4 48.0
सीबीएसई , आईसीएसई 63.6 61.4
एससी / एसटी यूपी बोर्ड - -
सीबीएसई , आईसीएसई 57.6 57.0
साहिबाबाद स्थित एलआर कॉलेज
बीएससी ( मैथ्स ) की सेकंड कट ऑफ लिस्ट
कैटिगरी मैक्सिमम पर्संेटेज मिनिमम पर्सेंटेज
जनरल 60 51
ओबीसी 50 42
एससी / एसटी 50 43
बीकॉम
जनरल 60 45
ओबीसी 55 40
एससी / एसटी 55 39
साहिबाबाद स्थित एलआर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ 0 संजय कौशिक ने बताया कि एमएससी कैमिस्ट्री की सभी सीटें फुल हो चुकी है। एमए संस्कृत में एडमिशन प्रोसेस काफी धीमा है। 60 सीटों के लिए मात्र 6 एडमिशन ही पूरे किए जा चुके है। बीएससी ( मैथ्स ) में वर्तमान तक 180 सीटों के लिए 50 पर्सेंट से ज्यादा एडमिशन पूरे किए जा चुके है। बीकॉम में 120 सीटों के लिए 70 पर्सेंट (90) एडमिशन पूरे किए जा चुके है। इनकी सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी की जा चुकी है(गीता रानी,नभाटा,गाजियाबाद,19.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।