मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2010

जीबीटीयूःमकैनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स है स्टूडेंट्स की पहली पसंद

जीबीटीयू काउंसलिंग में इस बार स्टूडेंट्स का रुझान मकैनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ ज्यादा है। चॉइस लॉक करते समय सिटी के टॉप कॉलेजों में पहले दो दिनों में इनकी डिमांड काफी तेज रही है। टीचरों का मानना है कि पिछले साल आई मंदी का असर काउंसलिंग में देखने को मिल रहा है।

मंदी के कारण सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई थी इसलिए कंप्यूटर साइंस अब कई स्टूडेंट्स की फर्स्ट चॉइस नहीं है। नए सेशन में गौतमबुद्घ टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्घ इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज की काउंसलिंग बीती 15 जुलाई से शुरू हुई है। काउंसलिंग यूपी में 14 सेंटरों पर हो रही है। गाजियाबाद, जयपुर व चंडीगढ़ के लिए यहां पर स्थित सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज को सेंटर बनाया गया है।

कॉलेज के सीएस एंड आईटी डिपार्टमेंट के हेड विनीश कुमार ने बताया कि पिछले साल आई मंदी से सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही। कई कंप्यूटर प्रफेशनल को नुकसान हुआ था। साथ ही, जो स्टूडेंट्स लास्ट सेमेस्टर में थे उन्हें भी अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट नहीं मिल पाया। नतीजा यह हुआ कि कॉलेज में कंपनियां आई ही नहीं। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए हाथ पांव मारने पड़े। अब इस साल स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस लेने में कतरा रहे है। उन्होंने बताया कि सेंटर पर चल रही काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की पहली पसंद मकैनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच बन गई है। इसके बाद कंप्यूटर साइंस, सिविल व अन्य ब्रांच हैं(रानू पाठक,नभाटा,गाजियाबाद,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।