रेगुलर कॉलेजों के एडमिशन प्रोसेस तो खत्म हो गए हैं, लेकिन अब भी काफी ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो अपने करियर को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे कई स्टूडेंट हैं जिन्हें कहीं भी एडमिशन नहीं मिला। ऐसे स्टूडेंट्स को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जिन स्टूडेंट्स को डीयू या फिर आईपी जैसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाया है, उनके लिए अब भी ऑप्शन हैं। ऐसे स्टूडेंट्स प्रफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। रेगुलर स्टडी तो जरूरी होती ही है, लेकिन अगर कोई प्रफेशनल कोर्स भी हो जाए तो स्टूडेंट की वैल्यू बढ़ जाती है। वैसे तो काफी प्रफेशनल कोर्स मार्केट में हैं लेकिन इनमें से जो एक कोर्स आजकल यूथ के बीच में काफी पॉपुलर है, वह है एनिमेशन।
एनिमेशन (मेन कोर्स)
एनिमेशन ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपका माइंड क्रिएटिव है और थोड़ी अलग सोच रखता है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है। इस कोर्स के लिए जरूरी नहीं है कि आपने 12 में 90 पर्सेंट या फिर इससे ज्यादा स्कोर किया हो। एक नॉर्मल स्टूडेंट भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स की एक और खास बात है कि इसकी क्लास रेगुलर होती हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस कोर्स को किसी और रेगुलर कोर्स के साथ नहीं किया जा सकता। अगर आप कोई रेगुलर कोर्स कर रहे हैं तो इसे एक प्रफेशनल कोर्स की तरह कर सकते हैं।
इस कोर्स को कराने वाले काफी इंस्टिट्यूट इंडिया में मौजूद हैं। यह कोर्स प्राइवेट के साथ-साथ गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट भी कराते हैं। इनमें से कुछ इंस्टिट्यूट हैं फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (पुणे), विसलिंग इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट फॉर फिल्म्स मीडिया एंड एनिमेशन (मुंबई) और मैक इंस्टिट्यूट फॉर एनिमेशन (पूरे इंडिया में ब्रांच)। गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में भारतीय विद्या भवन यह कोर्स कराता है। इस कोर्स में एडमिशन प्रोसेस भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता। अलग-अलग इंस्टिट्यूटों के अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होते हैं। एडमिशन के बारे में जानने के लिए इनकी वेबसाइट को विजिट किया जा सकता है या फिर इंस्टिट्यूट में जाकर भी पता लगाया जा सकता है।
जॉब ऑप्शन : कोर्स को करने के बाद जॉब ऑप्शन भी काफी अच्छे मिल जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप एनिमेटर, थ्री डी या फिर 2 डी फिल्म और डिजाइनिंग में जॉब मिल सकती हैं। इसके अलावा भी काफी ऐसी फिल्ड है जिनमें यह कोर्स करने के बाद जॉब की जा सकता है।
डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्सेज
प्रफेशनल कोर्स करने के साथ - साथ डिस्टेंस लर्निंग से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करने का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के पास है। इन कोर्सेज को रेग्युलर करने की कोई जरूरत नहीं है और अगर आप पहले कोई रेग्युलर कोर्स कर रहें है तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। ऐसे काफी कोर्सेज है जोकि अलग - अलग यूनिवर्सिटी ऑफर करती हैं। इनमें से एक कोर्स है ह्यूमन राइट्स का।
ह्यूमन राइट्स
यह कोर्स डिस्टेंस लर्निंग से किया जा सकता है और इसे करने के काफी फायदे हैं। इस कोर्स को करने के बाद एनजीओ में काम किया जा सकता है और सोशल वर्क में भी आगे जाया जा सकता है। काफी यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट इस कोर्स को ऑफर करते हैं। पर इनमें से सबसे पॉपुलर यूनिवर्सिटी इग्नू ( इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ) है।
सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिजम
ऐसा ही एक और कोर्स है सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिजम। यह होता तो डिस्टेंस लर्निंग से है पर करियर के नजरिए से काफी फायदेमंद है। वैसे तो यह कोर्स ज्यादातर स्टूडेंट्स रेगुलर ही करना पसंद करते है। लेकिन जो स्टूडेंट्स कुछ और कर रहे है और मीडिया में भी दिलचस्पी रखते हैं , इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स 12 वीं के बाद किया जा सकता है। इसे करने के बाद मीडिया में काफी ऑप्शन खुल जाते हैं। यह कोर्स कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी और इग्नू ( इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ) ऑफर करती हैं।
लाइब्रेरी एंड इन्फर्मेशन साइंस में डिप्लोमा
लाइब्रेरी एंड इन्फर्मेशन साइंस में डिप्लोमा करने के बाद भी करियर के अच्छे चांस होते हैं। इसे करने के बाद लाइब्रेरी या फिर रिसर्च की फील्ड में जॉब मिल सकती है। इस कोर्स को करने के लिए रेगुलर क्लास अटेंड करना जरूरी नहीं है और किसी और रेगुलर कोर्स के साथ भी इसे किया जा सकता है। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी , पंजाब यूनिवर्सिटी , भारती सदन यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी यह कोर्स ऑफर करती हैं(शिल्पी शर्मा,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,20.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।