एसजीटीबी खालसा ने अपने यहां नए सत्र में दो शॉर्ट टर्म कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें पहला कोर्स है वेब जर्नलिज्म और दूसरा स्पोर्ट्स इकोनोमिक्स एंड मार्केटिंग। दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख १० अगस्त है।
कोर्स की को-ऑर्डिनेटर डॉ. स्मिता मिश्रा ने बताया कि पहला कोर्स भविष्य की पत्रकारिता में कॅरियर संवारने की राह दिखाता है। वेब की तकनीक से रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा नई मीडिया के लिए न्यूज, फीचर, विज्ञापन और मार्केटिंग आदि के हुनर भी विशेषज्ञ सिखाएंगे। दूसरे कोर्स में स्पोर्ट्स इवेंट की मार्केटिंग, स्पोर्ट्स पर्सन और सामान की मार्केटिंग और इससे कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। दोनों कोर्स तीन-तीन माह के हैं। इनमें १२वीं पास छात्र को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन दोपहर बाद चलेंगी। मिश्रा के मुताबिक दोनों कोर्स के छात्रों को कोर्स पूरा होने पर कॉलेज अपनी ओर से सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। कोर्स पूरा होने पर परीक्षा नहीं बल्कि दो प्रजेंनटेशन देना होगा(नई दुनिया,दिल्ली,26.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।