बीएसटीसी में विशेष पिछडा वर्ग को आरक्षण मिलेगा। सरकार ने राजकीय महाविद्यालय को पत्र भिजवाया है। अब इस श्रेणी के अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र लिए जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय ने बीएसटीसी सामान्य और संस्कृत के फार्म 19 फरवरी से 16 मार्च तक भरवाए थे। इस अवधि तक विशेष पिछडा वर्ग आरक्षण के मामले में कोई फैसला नहीं हो पाया था। बाद में गुर्जर समुदाय के महापडाव के बाद सरकार ने आरक्षण फार्मूला तय किया।
अब होगा लागू
सरकार ने महाविद्यालय प्रशासन को विशेष पिछडा वर्ग को बीएसटीसी संस्थानों में आरक्षण देने के आदेश भिवजाए हैं। इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का निर्धारण करना जरूरी होगा। अभ्यर्थियों को फायदा देने के लिए जल्द दस्तावेज मांगे जाएंगे।
काउंसलिंग अगस्त में
बीएसटीसी की काउंसलिंग अगस्त में होगी। राष्ट्रीय शिक्षा परिषद ने बीएसटीसी सामान्य, बीएसटीसी संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बारहवीं अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में 50 फीसदी अंक तय किए हैं। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय ने 45 फीसदी अंकों पर प्रवेश परीक्षा कराने के बाद परिणाम घोषित कर दिया। राज्य सरकार और राष्ट्रीय शिक्षा परिषद से पत्र मिलने के बाद राजकीय महाविद्यालय कार्यक्रम घोषित करेगा।
इनका कहना है
एसबीसी आरक्षण मामले में सरकार से पत्र मिला है। उसकी पालना की जाएगी। अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र और दस्तावेज लिए जाएंगे।
डॉ.एम.एल.अग्रवाल, सह संयोजक, बीएसटीसी राजकीय महाविद्यालय(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,25.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।