महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने चालू सत्र में संभाग के आठ महाविद्यालयों को अपनी सम्बद्धता दे दी है। इन्हें हाल ही में राज्य सरकार ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एन.ओ.सी.) जारी किए थे। इन महाविद्यालयों में अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनके अलावा एनओसी प्राप्त संभाग के लगभग 42 महाविद्यालय सम्बद्धता के इंतजार में हैं। इसकी प्रक्रिया भी चल रही है।
विश्वविद्यालय ने विवेकानंद कॉलेज जाखडावाली (पीलीबंगा), शिवा स्मार्ट कॉलेज तावा (चूरू), बेबी हैप्पी मॉडर्न डिग्री कॉलेज हनुमानगढ, मरूधर कॉलेज ऑफ साइंसेज बीकानेर, महावीर जैन कॉलेज हनुमानगढ, जवाहर वीर गोगाजी नेशनल कन्या कॉलेज नीनाण (भादरा), अग्रसेन डिग्री कॉलेज पदमपुर, एस. आर. कॉलेज पतलेडा (अनूपगढ) को सम्बद्धता दी है। शेष अधिकांश महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीमें आवश्यक संसाधनों के बारे में जायजा ले चुकी है। उनकी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सम्बद्धता जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की संख्या 260 से बढकर 268 हो गई है। इनमें से बीएड के 106 और विधि के दस महाविद्यालय हैं। इसी सत्र में सम्बद्ध महाविद्यालयों की संख्या तीन सौ तक पहुंचने की संभावना है।
31 तक मिलेगी संबद्धता
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नए महाविद्यालयों को इसी सत्र में 31 जुलाई तक सम्बद्धता दी जा सकती है। इस तिथि तक सरकार से एनओसी प्राप्त तथा सभी नियम-कायदे पूरे करने वाले महाविद्यालयों को सम्बद्धता देने की कोशिश की जा रही है। -एस. एस. रांकावत, कुलसचिव, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,25.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।