रुड़की के मदरहुड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी को सत्र 2010-11 के लिए उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड एवं एआईसीटीई से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्सेज में पांच ट्रेड के लिए मान्यता मिल गई है। संस्थान की चेयरपर्सन मनिका शर्मा ने बताया कि संस्थान को तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिएं मैकेनिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल, इलेक्टि्रकल एवं इलेक्ट्रानिक्स में मान्यता मिली है। प्रत्येक ट्रेड में 60 सीटें हैं। संस्थान के निदेशक डा. राजीव त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड पॉलीटेक्निक बोर्ड के नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 31 जुलाई से होने वाली ऑनलाइन काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी(दैनिक जागरण,देहरादून,20.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।