मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

मध्यप्रदेश के लेटलतीफ विश्वविद्यालयों को नोटिस

उच्च शिक्षा विभाग ने जीवाजी विव सहित प्रदेश के अन्य सभी विवि को नोटिस जारी किया है। प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम समय पर घोषित नहीं करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में विवि के कुलसचिवों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि नियत समय पर जवाब नहीं मिला तो संबंधित कुलसचिवों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए कुलसचिव खुद ही जिम्मेदार होंगे। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव डी.एस. परिहार द्वारा भेजे गए नोटिस में कुलसचिवों से पूछा गया है कि विव में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर परीक्षाएं जब मार्च २०१० तक पूर्ण हो चुकी थीं तो सारे परीक्षा परिणाम समय पर घोषित क्यों नहीं किए गए हैं। परिणाम निकालने में हुई देरी से न केवल प्रवेश प्रक्रिया में विलंब हो रहा है, बल्कि पूरा अकादमिक कैलेंडर भी इससे प्रभावित हो रहा है। अवर सचिव ने कुलसचिवों को फटकार लगाते हुए कहा है कि परिणाम घोषित करने में की गई लेटलतीफी से प्रभावित हुए अकादमिक कैलेंडर के इस मामले में क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जिन विवि को नोटिस जारी किया गया है, उनमें बरकतउल्ला विवि भोपाल, जीवाजी विवि ग्वालियर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, अवधेश प्रताप विवि रीवा एवं विक्रम विवि उज्जैन शामिल हैं(नई दुनिया,भोपाल,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।