बरकतउल्ला विवि के शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) में नए सत्र की क्लास भले ही १ जुलाई से लगनी शुरू हो गई हो लेकिन प़ढ़ाई १ अगस्त से ही शुरू होगी। विवि ने यूटीडी का सत्र २०१०-११ का जो अकादमिक कैलेण्डर जारी किया है उसके तहत विभिन्ना विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश की अंतिम तिथि ३० जुलाई है। जबकि कक्षाएं १ जुलाई से शुरू भी हो चुकी हैं।
इस बार भी यूटीडी के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को प़ढ़ाई के लिए पाँच में से चार महीने ही मिलेंगे। विवि प्रशासन ने इस लेट लतीफी की वजह मूल्यांकन में देरी बतायी है। सूत्रों के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नए सत्र में हो रही देरी के लिए पूछी गई वजह में विवि ने जो कारण बताया है उसके तहत स्नातक कक्षाओं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ७० फीसदी शिक्षकों ने ही किया है जबकि ३० फीसदी ने साफ इंकार कर दिया था। खास बात यह है कि अत्यावश्यक कार्य होने के बावजूद शिक्षकों ने इसे करने से इंकार कर दिया था।
उधर विवि प्रशासन का कहना है कि इसके लिए नियमों में दण्डात्मक कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण विवि शिक्षकों के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सका है। हालांकि विवि ने यह स्थिति दोबारा निर्मित न हो इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेज कोड २८ के तहत आने वाले कॉलेजों के शिक्षकों की सेवाएं भी मूल्यांकन कार्य के लिए ली जानी अनिवार्य करने का सुझाव भेजा है।
गौरतलब है कि यूटीडी में संचालित विभिन्ना पाठ्यक्रमों के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल रिकार्ड तो़ड़ फार्म आए हैं। प्रत्येक कोर्स के लिए निर्धारित सीटों के लिए तीन गुना फार्म इस बार जमा होने की बात कही जा रही है। अकादमिक कैलेण्डर में इस बार यूटीडी के विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव व खेलकूद के ७ दिन तथा छात्र संघ चुनाव के लिए २ दिन मिले हैं(नई दुनिया,भोपाल,24.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।