मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2010

आईआईएम,लखनऊ की कैट परीक्षा इस बार भी कम्प्यूटर से

भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ प्रबन्धन की डिग्री के लिये इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2010 का संचालन करेगा और परीक्षार्थियों को पिछले साल की तरह इस साल भी सवालों के जवाब कम्प्यूटर से देने होंगे। पिछले साल परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र की जगह जवाब देने के लिए कम्प्यूटर उपलध कराए गए थे। इस साल भी यही व्यवस्था जारी रहेगी। आईआईएम लखनऊ परीक्षा का संचालन आईआईएम कोलकाता के सहयोग से कर रहा है।

पिछले साल की परीक्षा तकनीकी दिक्कतों के कारण विवादों में आ गई थी लेकिन इस साल सभी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया गया है। कैट के संयोजक हिमांशु राय ने बताया कि कैट परीक्षा 32 केन्द्रों पर होगी। पिछले साल परीक्षा लेने का जिम्मा प्रोमेट्रिक कंपनी को दिया गया था। इस साल भी यह काम यही कंपनी करेगी। पिछले साल कैट का संचालन आईआईएम अहमदाबाद ने बेंगलूरू के सहयोग से किया था(राजस्थान पत्रिका,21.7.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।