मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2010

सीसीएस यूनिवर्सिटीःरसूख के जरिए बैक डोर एडमिशन पर लगी लगाम

सीसीएस यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रसूखदारों के लिए टेड़ी खीर साबित हो रही है। अपने पद का हवाला देते हुए बैक डोर से एडमिशन कराने वालों ने कॉलेज प्रशासन को फोन करना शुरू कर दिया है लेकिन कॉलेज प्रशासन इन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का हवाला देते हुए खुद को सेफ करने में लगे हैं।

एलआर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 संजय कौशिक ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन के चलते रसूखदारों के फोन आने शुरू हो गए है। जिनमें पॉलिटिकल से लेकर पुलिस महकमें से जुड़े लोग है। ऐसे में उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का हवाला देते हुए कोई भी एडमिशन जो कि यूनिवर्सिटी नियमों के विपरीत हो, साफ मना कर दिया जाता हैं।

वहीं, उन स्टूडेंट्स को भी परेशानी आ रही है जो कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद तय तारीख पर एडमिशन नहीं ले सके हैं। ऐसे में कॉलेज अभिभावकों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रोज एडमिशन की सूची भेजे जाने का हवाला देते हुए कन्नी काट रहे हैं।

आरसीसीवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.सी शर्मा ने बताया कि कॉलेज में ऐसे स्टूडेंट्स पहुंच रहे है जो कि सी कारणवश फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन नहीं ले सकें है। उन्हें सेकंड कट ऑफ लिस्ट में किसी भी शर्त पर एडमिशन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि यूनिवर्सिटी को हर रोज कॉलेज में एडमिशन होने वाले स्टूडेंट्स की सूची भेजी जा रही है।

ऐसे में अगर विशेष कोर्स में सीटें खाली रह जाती है तो बाद में कट ऑफ लिस्ट से बचे हुए स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज के आधार पर जनरल मेरिट निकालकर एडमिशन दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल सीसीएसयू ने कॉलेजों में होने वाले एडमिशन में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है(नभाटा,गाजियाबाद,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।