मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जुलाई 2010

राजस्थानःनए अनुबंध के साथ लगेंगे विद्यार्थी मित्र

शिक्षा विभाग में समानीकरण, एकीकरण व विभागीय पदोन्नति से प्रभावित हुए दो हजार से अधिक विद्यार्थी मित्रों को नए अनुबंध के साथ रिक्त पदों पर लगाने की तैयारी की जा रही है। अदालत के आदेशों की अनुपालना में विभाग ने इस सम्बन्ध में शनिवार को कार्रवाई शुरू कर दी।

समानीकरण और एकीकरण से दो हजार से अधिक विद्यार्थी मित्र अधिशेष हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा में पिछले छह माह में ही तीन हजार से अधिक डीपीसी हो चुकी है। इनके पदस्थापन से भी विद्यार्थी मित्रों के प्रभावित होने की आशंका है। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद अब शिक्षा निदेशालय प्रभावितों की सूची बनाने में जुटा है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार समानीकरण और एकीकरण से प्रभावित हुए विद्यार्थी मित्रों को जालौर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड, बांसवाडा और डूंगरपुर जैसे डार्क जोन क्षेत्रों में भेजा जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थी मित्रों को विभाग में ही खाली पदों पर लगाने के प्रस्ताव भेजे थे। अदालत ने अपने फैसले में इन प्रस्तावों का भी उल्लेख किया है। गौरतलब है कि पदों के खाली रहने की स्थिति में प्रभावित नहीं किए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने एक माह तक बीकानेर में महापडाव डाला था।

खाली पदों पर लगाएंगे
'विद्यार्थी मित्रों से वार्ता के बाद राज्य सरकार को विभाग में अन्यत्र खाली पदों पर लगाने का प्रस्ताव भेजा था। '
श्यामसुंदर बिस्सा, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,25.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।