उत्तरप्रदेश सरकार ने सूबे के ४२ से अधिक नए बीएड कालेजों के संबद्घता प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है । अभी तक प्रदेश में बीएड की करीब ८० हजार सीटें हैं । यानी हर साल यूपी से अब करीब ८५ हजार लोगों को बीएड की डिग्री दी जाएगी । एक कालेज में १०० सीटें होती हैं । एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कालेजों के बढ़ने से प्रदेश में बीएड की ४२०० से अधिक सीटों का इजाफा हो जाएगा । ये सीटें एक अगस्त से शुरू हो रही बीएड काउंसिलिंग में शामिल की जाएंगी(नई दुनिया,दिल्ली,22.7.2010)।
आज के दौर मे सब चीज बड रही है ,पट्रोल, डीजल के दाम बड रहे है..मँहगाई बड रही है ..दाल सब्बजी के दाम बड रहे है ..अगर उ.प्र. सरकार ने नए बीएड कालेज व सीटें बडा दी तो किया गलत किया......काश ..........नौकरियाँ भी बड सकती ?
जवाब देंहटाएं