मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2010

हिमाचलःशिक्षा में अब उम्र की बाधा खत्म

शिक्षा से वंचित रहे बच्चों के लिए अब उम्र बाधा नहीं बनेगी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत इन बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार संबधित कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा। सर्वशिक्षा अभियान इन बच्चों को खास तरह का ब्रिज कोर्स करवाएगा।

इसके बाद बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा। ब्रिज कोर्स करवाने के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों की ओर से ही अनुदेशकों का प्रबंध किया जाएगा। इनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक के साथ बीएड रहेगी। इनको बच्चों की संख्या के आधार पर वेतन मिलेगा।

पांच बच्चों तक 2500 रुपए, पांच से दस बच्चों तक चार हजार और दस से अधिक बच्चों पर पांच हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इनकी नियुक्तियां स्कूल प्रबंधन समितियां करेंगी। इसके लिए इसी माह बजट जारी कर दिया जाएगा। सर्वशिक्षा शिक्षा अभियान की शिमला में हुई 29 कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

प्रधान शिक्षा शिक्षा सचिव श्रीकांत बाल्दी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में अगस्त या इंटरनेशनल फाउंडेशन हर स्कूल में विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान चलित प्रयोगशाला खोलने का निर्णय भी लिया गया। हर जिले में मुख्य विज्ञान केंद्र पायलट आधार पर स्थापित किया जाएगा।

बैठक में एसएसए के तहत कार्यरत 268 अनुबंध कर्मियों को स्वास्थय बीमा योजना से जोड़ने और उन्हें सालाना तीन फीसदी वेतन वृद्धि देने के अलावा राज्य के अनुबंध कर्मचारियों की तरह छुट्टियों का लाभ दिए जाने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही सर्वशिक्षा अभियान में रिक्त पड़े अकाउंटेंट्स एवं चालकों के पदों को भरने की मंजूरी भी प्रदान की गई।

गृह आधारित शिक्षा के तहत कार्यरत गैर सरकारी संगठनों को पूर्व शर्तो पर कार्य करने, शैक्षणिक रूप से पिछड़े पांच शिक्षा खंडों में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल खोलने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. ओपी शर्मा, परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक राजीव शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

कार्यकारी परिषद के फैसले

हर स्कूल में खुलेगा विज्ञान केंद्र
अनुबंध कर्मियों का वेतन बढ़ेगा
स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ेंगे
छुट्टियों का वेतन भी दिया जाएगा
केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल
(दैनिक भास्कर,शिमला,3.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।