मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2010

कांगड़ाःटांडा मेडिकल कॉलेज में बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में अब मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की हाजिरी बायोमीट्रिकअटेंडेंस मशीन से लगेगी। शुक्रवार से कॉलेज के अस्पताल में मशीन के माध्यम से हाजिरी लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रदेश सचिवालय के बाद अब टांडा मेडिकल कालेज में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी। टांडा में अब मात्र मशीन पर अंगुली लगाने से ड्यूटी पर जाने वाले डॉक्टर, नर्स, सिक्योरिटी और सफाई कर्मियों, तकनीशियन सहित बार्ड वाय व अन्य अधिकारियों व कर्मियों की अस्पताल के मेन गेट पर हाजिरी लगेगी। इस मशीन की खासियत यह है कि बिजली गुल होने पर भी मशीन में हाजिरी लग सकेगी। अस्पताल में ड्यूटी पर जाते और अस्पताल से निकलते समय भी इन अधिकारियों व कर्मियों की हाजिरी मशीन पर मात्र उंगली लगाने से ही लगेगी। मशीन में उंगली दबाते ही हाजिरी लगाने बाले अधिकारी का समय भी दर्ज होगा। कौन कर्मचारी व अधिकारी अस्पताल के किस बार्ड में मौजूद है इसकी पूरी जानकारी मशीन में दर्ज रहेगी। सभी कर्मियों व अधिकारियों की अंगुलियों के निशान इन मशीनों में रिकार्ड हो गए है। कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल में ड्यूटी करने वाले मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 1500 के लगभग होने के चलते दो बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीनें स्थापित की है। शीघ्र ही कॉलेज परिसर में भी ऐसी ही मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी(दैनिक भास्कर,कांगड़ा,3.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।