मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2010

डीयू में एडमिशन से जुड़े प्रश्नोत्तर

डीयू में सीनियर असोसिएट प्रफेसर डॉ. विनोद सेठी से बातचीत पर आधारित ये प्रश्नोत्तर नवभारत टाइम्स ने 19 जुलाई,2010 के अंक में प्रकाशित किए हैं-
मैंने गलती से अपने 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट खो दिए है। इसके लिए मैंने एफआईआर भी दर्ज करा दी है, क्या मैं अब बीटेक में एडमिशन ले सकता हूं? -दीपक
नहीं बिना सर्टिफिकेट के एडमिशन नहीं मिल सकता।

क्या मैं फर्स्ट ईयर इग्नू से करने के बाद सेकंड ईयर डीयू से कर सकता हूं? -टीसी उपाध्याय
नहीं।

क्या मैं एमए हिंदी का एक साल ड्रॉप कर सकता हूं?
हां।

क्या मैं बीए एलएलबी कर सकता हूं? मेरे 12वीं में 55 पर्सेंट मार्क्स हैं
इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। आप उसे क्लिअर करके एडमिशन ले सकते हैं।

एमएसडब्ल्यू का क्या स्कोप है? -निम्मी
इसे करने के बाद आप सोशल वर्क वेलफेयर ऑफिसर, पर्सनल डिपार्टमेंट में जा सकती हैं।

मेरे बारहवीं में यूपी बोर्ड से 60 पर्सेंट मार्क्स पीसीएम से हैं। क्या मेरा एडमिशन डीयू में हो सकता है? मैंने सेंट्रलाइज्ड फॉर्म नहीं भरा है? -भावना
अगर आप कट ऑफ से मीट करते हैं, तो कॉलेज से संपर्क करें।

मैंने बीकॉम फर्स्ट ईयर गुजरात यूनिवर्सिटी से की है? क्या मैं सेकंड ईयर में माइग्रेट हो सकता हूं? -अभ

यह आपके मार्क्स पर डिपेंड करता है। अगर आपको दोनों कॉलेज से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाता है, तो आप माइग्रेशन करा सकते हैं।

ईटीई कौन सी सरकारी यूनिवर्सिटी करवाती हैं? क्या इसे कॉरिस्पॉन्डेंस से भी कर सकते हैं? -लक्ष्मी
यूजीसी की वेबसाइट देखें।

मैं 10वीं और 12वीं में इंग्लिश पास नहीं कर सका, क्या मैं एसओएल से बीए कर सकता हूं? -प्रशांत
नहीं , आपका एडमिशन नहीं हो सकता है।

मेरी 12 वीं में फिजिक्स में कंपार्टमेंट आई है। मेरी बीटेक में एआईईईई में 2000 रैंक आई है , क्या मुझे एडमिशन मिल सकता है ? - प्रकाश
हां आप अप्लाई कर सकते हैं। कंपार्टमेंट का रिजल्ट आने तक आपका एडमिशन प्रोविजनल रहेगा।

क्या बीएससी कंप्यूटर साइंस करने के बाद एमसीए कर सकते हैं ? - हिमांशु
हां , कर सकते हैं।

मैंने 2005 में अपनी ग्रैजुएशन पूरी की थी , क्या मैं अब इंप्रूवमेंट का एग्जाम दे सकती हूं ? - सुम
आप डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस से संपर्क करें।

मैं जानना चाहता हूं कि कौन से इंस्टिट्यूट कॉरिस्पॉन्डेंस से एमबीए करवाते हैं ? - अमि
सिंबायॉसिस और इग्नू से आप कॉरिस्पॉन्डेंस से एमबीए कर सकते हैं।

आईपी से बीटेक और डीयू से फिजिक्स ऑनर्स में से कौन सा अच्छा है ? - हर्षिता
दोनों ही अच्छे हैं। आप अपनी चॉइस के हिसाब से चुनें।

मैंने ओपन से 12 वीं की है , क्या इसकी कोई वैल्यू है ? मैं इसके बाद कोई डिग्री कोर्स कर सकती हूं ? - प्रियंका
हां , आप कर सकती हैं।

नॉन कॉलिजिएट की कटऑफ कब तक आएगी ? - हरमित
नॉन कॉलिजिएट की कटऑफ आ चुकी है।

मेरी बीबीए में दो सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट है। क्या मैं एमबीए का एंट्रेंस एग्जाम दे सकता हूं ? - प्रतीक
हां , आप अप्लाई कर सकते हैं।

मेरा बीकॉम का रिजल्ट आना बाकी है , क्या मैं एमबीए के अप्लाई कर सकता हूं ? - अंकित
हां अप्लाई कर सकते हैं , लेकिन पहले रिजल्ट का वेट करना होगा।

क्या मैं एमफिल ग्रैजुएशन के बाद कर सकती हूं ? - हिना
आपको पोस्ट ग्रैजुएशन करनी होगी।

बीए के इंप्रूवमेंट एग्जाम कब दे सकते हैं ? - पूजा
रिजल्ट आने के 30 दिनों के भीतर मार्क्स शीट के साथ अप्लाई करें।

मेरे ग्रैजुएशन में 43 पर्सेंट मार्क्स हैं , क्या मेरा एडमिशन बीएड में हो सकता है ? - संगीता
इग्नू से चेक कर सकते हैं।

मैंने 2003 में कॉलेज छोड़ दिया था , क्या मेरा एडमिशन अब रेगुलर में हो सकता है ? - कविता
आपको फ्रेश एडमिशन लेना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।