रेलकर्मियों की वर्षो से लम्बित मांग आगामी एक माह में पूरी हो जाएगी। रेल मंत्रालय ने संरक्षा श्रेणी के सभी कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। यह नीति लागू होने के बाद सी और डी श्रेणी के रेल कर्मचारी 50 साल की उम्र या 20 साल की नौकरी पूरी होने पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने वाले रेल कर्मचारियों के उत्तराधिकारी को नौकरी दी जाएगी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के राष्ट्रीय महामंत्री एम. राघवैया ने बताया कि संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों के लिए लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी। इस संबंध में एक माह में आदेश जारी हो जाएंगे। इससे भारतीय रेलवे में गैंगमैन के अलावा कठोर श्रम करने वाले अन्य कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इसमें सिग्नल विभाग, कैरिज एण्ड वैगन विभाग के कर्मचारी, लोको पायलेट और गार्डो को शामिल किया जाएगा। पहले 33 साल की सेवा पूरी होने पर लोको पायलेट और गैंगमैन ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते थे(राजस्थान पत्रिका,कोटा,26.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।