उत्तराखण्ड तकनीकी विवि के तत्वावधान में बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। काउंसलिंग के लिए 26 व 27 जुलाई को बकों में फीस जमा करना होगा। 27 व 28 जुलाई को छात्र ऑन लाइन पंजीकरण कर संस्थान व ब्रांच के लिए च्वायस भरेंगे। 29 जुलाई को एआईईईई की रैंक के आधार पर छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी जिसकी सूचना एसएमएस के जरिये छात्रों को मिलेगी। छात्रों को आवंटित संस्थानों में 30 जुलाई से एक अगस्त तक एडमिशन लेना होगा। निर्धारित समय में एडमिशन न लेने पर सीट को तीसरी काउंसलिंग के लिए रिक्त घोषित कर दिया जायेगा। कुलसचिव सीएस मेहता ने बताया कि पहली काउंसलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों को भी दूसरी काउंसलिंग में हिस्सा लेने मौका दिया गया है। पहले चरण की काउंसलिंग में कुल 5249 छात्रों को सीट आवंटित की गई थी। इन छात्रों को एडमिशन लेने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया गया था। इसके चलते रविवार को भी एडमिशन के लिए कालेज खुले रहे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,26.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।