मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2010

यूपीःयूईटी-पीईटी रेगुलर कोर्स में बढ़ा इंप्लाई कोटा

बीएचयू में अब यूईटी-पीईटी वाले सभी रेगुलर कोर्स में इंप्लाई कोटा पांच से बढ़कर १० फीसदी होगी। यह कोटा प्रोफेशनल कोर्स में लागू नहीं होगा। साथ ही नए शैक्षिक सत्र (वर्ष २०१०-११) के लिए प्रबंध शास्त्र संकाय में पीजीडीबीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स शुरू होगा। यह पार्ट टाइम होगा और इसकी कक्षाएं शाम में चलेंगी। यह सिर्फ मैनेजमेंट पद पर काम करने वाले और खुद का कारोबार करने वाले तीन साल के अनुभवी एक्जीक्यूटिव अभ्यर्थियों के लिए है। शुरुआत में इसके लिए ४५ सीटें निर्धारित हैं, जरूरत के लिहाज से इसे बढ़ाकर ६० किया जा सकता है।
बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से देर शाम तक केएन उडप्पा सभागार में चले विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद की बैठक ने उक्त प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी। साथ ही विभिन्न विभागों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दस अवार्ड देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। नए सत्र के लिए विभिन्न संकायों में लागू हो रहे सेमेस्टर और च्वायस्ड बेस्ड सिस्टम के तहत बदले गए क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रमों को भी परिषद ने पास कर दिया। इसके अलावा मुख्य परिसर के विभिन्न संकायों और बरकछा में शैक्षणिक सुधार पर विस्तार से चर्चा हुई(अमर उजाला,वाराणसी,1.7.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।