मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान की फैलोशिप साठ हजार मासिक

शिमला के भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में अब राष्ट्रीय अध्येता को साठ हजार रुपये मासिक फैलोशिप मिलेगी। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अशोक शर्मा की ओर से जारी बयान के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन ने संशोधित फैलोशिप योजना को मंजूरी दे ही है। यह फैसला जून 2010 से लागू होगा। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान लंबे फैलोशिप को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बढ़ोतरी की मांग कर रहा था। संस्थान के निदेशक प्रो. पीटर रॉनल्ड डिसूजा ने इसके लिए प्रयास किए। संस्थान ने इसके लिए प्रशासनिक व वित्तीय सुधार समिति (एएफआरसी) का गठन किया था। इस समिति की सिफारिशों के आधार पर ही यह फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रीय अध्येता को 25 हजार मासिक फैलोशिप मिलती थी। अब यह साठ हजार मासिक की गई है। यदि अध्येता सेवानिवृत है तो इसमें से पेंशन की रकम भी नहीं काटी जाएगी। इसके अलावा स्वतंत्र अध्येता को दस हजार की बजाय 47000 मासिक फैलोशिप मिलेगी। समिति ने सुझाव दिया था कि स्वतंत्र अध्येता के लिए फैलोशिप का निर्धारण लेक्चरर, रीडर व प्रोफेसर के यूजीसी के स्केल के अनुसार होनी चाहिए। इसके बारे में फैलोशिप अवार्ड कमेटी निर्णय ले। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस पर फैसला लेते हुए स्वतंत्र अध्येता की फैलोशिप सीधे 47 हजार मासिक कर दी। यह फैसला विदेशी व सेवानिवृत अध्येताओं के लिए भी लागू होगा(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।