मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2010

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की सेकंड काउंसलिंग में है एडमिशन का चांस

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज की फर्स्ट काउंसलिंग पूरी हो चुकी है तो कई कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस तेजी से चल रहा है। बीटेक कोर्स में फर्स्ट काउंसलिंग 23 जुलाई से शुरू हो रही है लेकिन बाकी कोर्सेज में स्टूडेंट्स को अंदाजा लग ही गया है कि उनका नाम फर्स्ट काउंसलिंग में आ पाएगा या नहीं।

यूनिवर्सिटी के मुताबिक, हर कोर्स की सेकंड काउंसलिंग होगी क्योंकि स्टूडेंट्स एडमिशन से अपना नाम वापस ले रहे हैं। हालांकि, यह कितनी सीटों पर होगी, यह सब ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या पर ही डिपेंड करेगा। लेकिन स्टूडेंट्स को सेकंड काउंसलिंग से उम्मीद रखनी चाहिए।

यूनिवर्सिटी ने बीसीए, एलएलबी, एमबीए, बीएड समेत कई कोर्सेज के लिए एडमिशन कैंसल करवाने की तारीख 19 से 26 जुलाई कर दी है। बीबीए में स्टूडेंट्स 2 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं, वहीं बीटेक में अभी तारीख फिक्स नहीं की गई है। वहीं, यूनिवर्सिटी पूरी कोशिश में है कि 31 जुलाई तक सभी कोर्सेज की फर्स्ट काउंसलिंग पूरी कर ली जाए ताकि 2 अगस्त से शुरू होने वाले नए सेशन में स्टूडेंट्स क्लास अटेंड कर सकें। सेकंड काउंसलिंग अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होगी।

यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम तक 369 स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कोर्सेज में अपना एडमिशन वापस ले लिया। इनमें से सबसे ज्यादा 178 बीबीए कोर्स में वापस लिए गए। बीएड में 76, एमबीए में 29, एलएलबी में 12, एलएलएम में 2, बीसीए में 49 स्टूडेंट्स ने एडमिशन कैंसल करवाया। यूनिवर्सिटी का कहना है कि अगर किसी कोर्स में एक सीट पर भी नाम वापस लिया जाता है तभी भी सेकंड काउंसलिंग होनी तय है। इस तरह से हर कोर्स में दूसरे स्टूडेंट्स को मौका जरूर मिलेगा।

बीबीए कोर्स में फर्स्ट काउंसलिंग के शेडयूल को आगे बढ़ाते हुए 9500 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इस साल बीटेक के बाद सबसे ज्यादा ऐप्लिकेशन 23,428 बीबीए कोर्स में आई हैं। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूट में चलता है। पिछले साल बीबीए में 17,866 तक रैंक लाने वालों को एडमिशन मिल पाया था।

वहीं, बीएड में पिछले साल फर्स्ट काउंसलिंग में 1925 रैंक तक लाने वालों को एडमिशन मिला था, जबकि सेकंड काउंसलिंग के बाद 4980 रैंक तक वाले रेस में थे। आईपी यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स मशहूर है और इसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।

यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे काउंसलिंग के लिए हर डॉक्युमेंट्स साथ लाएं, वरना एडमिशन नहीं हो पाएगा(भूपेंद्र,नभाटा,19.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।