गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक है। अगर 12 वीं के बाद कोई प्रफेशनल कोर्स करने का मन है तो आईपी यूनिवर्सिटी से बेस्ट कुछ नहीं। डीयू के ऐकडेमिक कोर्सेज को कड़ी टक्कर दे रहे हैं ये प्रफेशनल कोर्सेज। लेकिन आईपी में एडमिशन यूं ही नहीं मिलता , हर कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। यानी 12 वीं में भले ही कितनी भी मेहनत की हो , यहां के एंट्रेंस में चूक गए तो अच्छे करियर की रेस में पिछड़ सकते हैं। आईपी की इसी अहमियत को देखते हुए हम ला रहे हैं आपके लिए आईपी स्पेशल कवरेज।
हाई - फाई लैब
प्रफेशनल कोर्सेज में लैब्स की इम्पॉर्टेंस काफी बढ़ जाती है। हम आपको बताएं कि आईपी के किस यूनिवर्सिटी स्कूल की लैब कैसी है और कौन सी फैसिलिटीज वहां अवेलेबल हैं। यूनिवर्सिटी के जिन कॉलेजों की लैब सबसे अच्छी हैं , इस सेगमेंट में हम आपको बताएंगे ऐसी लैब्स के बारे में डिटेल से। ताकि कॉलेज और कोर्स चुनते वक्त आपको न करना पड़े कोई समझौता।
रैंक का चक्कर
आईपी में एडमिशन मिलेगा या नहीं ? मेरी रैंक तक नंबर आएगा या नहीं ? आपकी यह सब उलझनें दूर करेगा हमारा यह सेगमेंट। हम बताएंगे कि पिछले साल क्या था एडमिशन का ट्रेंड और किस कोर्स में किस रैंक तक मिला था एडमिशन। एक्सपर्ट्स की मदद से हम एडमिशन से जुड़ी हर हलचल के बारे में आपको अपडेट करते रहेंगे।
एक्स्ट्रा एक्टिविटीज
पढ़ाई के साथ - साथ कॉलेज लाइफ में और भी कई चीजें इम्पॉर्टेंट होती है। इनमें कल्चरल एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज सबसे ऊपर आते हैं। आईपी के किस कॉलेज में मिलेगा आपको खेलने का चांस और कहां दिखा सकते हैं आप अपना क्रिएटिव टैलंट , हम बताएंगे आपको।
फन फैक्टर
आईपी के कॉलेजों में भी स्टूडेंट्स करते हैं खूब मस्ती। पढ़ाई से टाइम निकालकर कैंटीन में जाकर अड्डा मारना हो या फिर पास के मार्केट में जाकर दोस्तों के साथ विंडो शॉपिंग का मजा लेना हो , कैंपस फन के हर ऑप्शन के बारे में बताएंगे हम आपको(नभाटा,1.7.2010)।
हाई - फाई लैब
प्रफेशनल कोर्सेज में लैब्स की इम्पॉर्टेंस काफी बढ़ जाती है। हम आपको बताएं कि आईपी के किस यूनिवर्सिटी स्कूल की लैब कैसी है और कौन सी फैसिलिटीज वहां अवेलेबल हैं। यूनिवर्सिटी के जिन कॉलेजों की लैब सबसे अच्छी हैं , इस सेगमेंट में हम आपको बताएंगे ऐसी लैब्स के बारे में डिटेल से। ताकि कॉलेज और कोर्स चुनते वक्त आपको न करना पड़े कोई समझौता।
रैंक का चक्कर
आईपी में एडमिशन मिलेगा या नहीं ? मेरी रैंक तक नंबर आएगा या नहीं ? आपकी यह सब उलझनें दूर करेगा हमारा यह सेगमेंट। हम बताएंगे कि पिछले साल क्या था एडमिशन का ट्रेंड और किस कोर्स में किस रैंक तक मिला था एडमिशन। एक्सपर्ट्स की मदद से हम एडमिशन से जुड़ी हर हलचल के बारे में आपको अपडेट करते रहेंगे।
एक्स्ट्रा एक्टिविटीज
पढ़ाई के साथ - साथ कॉलेज लाइफ में और भी कई चीजें इम्पॉर्टेंट होती है। इनमें कल्चरल एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज सबसे ऊपर आते हैं। आईपी के किस कॉलेज में मिलेगा आपको खेलने का चांस और कहां दिखा सकते हैं आप अपना क्रिएटिव टैलंट , हम बताएंगे आपको।
फन फैक्टर
आईपी के कॉलेजों में भी स्टूडेंट्स करते हैं खूब मस्ती। पढ़ाई से टाइम निकालकर कैंटीन में जाकर अड्डा मारना हो या फिर पास के मार्केट में जाकर दोस्तों के साथ विंडो शॉपिंग का मजा लेना हो , कैंपस फन के हर ऑप्शन के बारे में बताएंगे हम आपको(नभाटा,1.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।