मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बीबीए है टॉप कोर्स

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ ( आईपी ) यूनिवर्सिटी में बीबीए टॉप कोर्सेज में से एक है। इस साल बीटेक के बाद सबसे अधिक ऐप्लिकेशंस बीबीए कोर्स में ही आई हैं। इस कोर्स में 23,428 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है और काउंसलिंग शुरू हो गई है। अभी 4,000 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो चुका है और सीटों में इजाफा भी हो सकता है। यह कोर्स मॉर्निंग और ईवनिंग दोनों शिफ्टों में चलता है और करीब 17 इंस्टिट्यूट यह कोर्स कंडक्ट करते हैं। बीबीए कोर्स की बढ़ती अहमियत को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने कुछ साल पहले इंस्टिट्यूट में ईवनिंग शिफ्ट शुरू करने का फैसला लिया था।

बीबीए कोर्स पांच स्ट्रीम में चलता है। यूनिवर्सिटी के जॉइंट रजिस्ट्रार ( ऐकडेमिक ) कर्नल प्रदीप उपमन्यु का कहना है कि बीबीए में टफ फाइट देखने को मिलती है। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूट में चलता है। पिछले साल बीबीए में 17,866 तक रैंक लाने वालों को इस कोर्स में एडमिशन मिल पाया था। यूनिवर्सिटी में हर कोर्स में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85 पर्सेंट सीटें रिजर्व रहती हैं। सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूट में ओबीसी कोटा लागू नहीं हुआ था। ओबीसी कोटा सरकारी इंस्टिट्यूट में ही लागू है।

पांच स्ट्रीम का कोर्स
बीबीए कोर्स पांच स्ट्रीम में चलता है। बीबीए जनरल , बीबीए ( बंैकिंग एंड इंश्योरेंस ), बीबीए ( टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट ), बीबीए ( कंप्यूटर ऐडेड मैनेजमेंट ) और बीबीए ( मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस एंड मैनेजमेंट ) । बीबीए जनरल कोर्स में पिछले साल सेकंड काउंसलिंग के बाद 17,866 रैंक वाले स्टूडेंट्स को लास्ट एडमिशन मिला था। बैंकिंग एंड इंश्योरेंस में 17,356, टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में 17,364, कंप्यूटर ऐडेड मैनेजमेंट में 16,423 और मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस एंड मैनेजमेंट की लास्ट रैंक 13,713 रही थी।

एडमिशन के लिए रैंक
बीबीए में महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट और महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टूडेंट्स की पहली पसंद बने थे। दिल्ली में जनरल कैटिगरी की बात करें तो इस इंस्टिट्यूट में पिछले साल 37 रैंक वाले स्टूडेंट्स का पहला एडमिशन हुआ था जबकि लास्ट रैंक 631 गई थी। महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट में पहली रैंक 13 थी जबकि लास्ट रैंक 1,894 थी। इस इंस्टिट्यूट में बैंकिंग एंड इंश्योरेंस कोर्स में लास्ट रैंक 2,408 थी।

सूरजमल इंस्टिट्यूट में टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स में दिल्ली जनरल की लास्ट रैंक 4,694 थी। बीबीए जनरल कोर्स के लिए दिल्ली जनरल के स्टूडेंट्स को अंसल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में 4,188, बेरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ट्रेनिंग रिसर्च में 17,866, डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 16,516, दिल्ली कॉलेज ऑफ एडवांस स्टडीज में 8,067, आइडल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलजी में 3,587, जगन्नाथ इंटरनैशनल मैनेजमेंट स्कूल कालकाजी में 3,586, जगन्नाथ इंटरनैशनल मैनेजमेंट स्कूल वसंत कुंज में 3,438, टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में 2,406, ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज में 4,481 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल पाया था।

एडमिशन रेश्यो और स्कोप
बीबीए कोर्स यूनिवर्सिटी से जुड़े सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूटों में चलता है और कई इंस्टिट्यूटों में ईवनिंग शिफ्ट में भी यह कोर्स चल रहा है। बीबीए में एडमिशन का रेश्यो 1:6 तक रहता है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि बीबीए करने के बाद स्टूडेंट्स के पास करियर के अच्छे ऑप्शन रहते हंै और यही वजह है कि इस कोर्स में ऐप्लीकेशन बढ़ रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह से डीयू में बीबीएस और बीबीई कोर्स काफी पॉपुलर हैं , उसी तरह से आईपी यूनिवर्सिटी का बीबीए कोर्स भी पॉपुलर है।

यह कोर्स डीयू में नहीं है , इसलिए आईपी यूनिवर्सिटी में काफी स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने एमबीए को अपना गोल बनाया है , उन स्टूडेंट्स के लिए बीबीए काफी बेहतर साबित होता है। एमबीए में बीबीए का भी इनपुट होता है और स्टूडेंट्स को आसानी होती है। बीबीए + एमबीए करने के बाद स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट के चांस बहुत ही अच्छे हो जाते हैं। हालांकि बीबीए में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को यह कोर्स करने के बाद भी प्लेसमेंट ऑफर होती है।

इन इंस्टिट्यूटों में है बीबीए
- अंसल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी , सेक्टर 55, गुड़गांव
- बेरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ट्रेनिंग रिसर्च , टीकरी कलां
- बीएलएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट , दिल्ली रोहतक रोड , एनएच -10, बहादुरगढ़
- चंद्र प्रभु जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज , नरेला
- दिल्ली कॉलेज ऑफ एडवांस स्टडीज , विकासपुरी
- दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डिवेलपमेंट , जीटी करनाल रोड , विलेज नांगली
- डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , फरीदाबाद
- जेएसएस एकेडेमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन , नोएडा
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन , कैंपस नरेला
- ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज , सुल्तानपुर मंडी रोड , महरौली मंडल
- ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज , द्वारका
- आइडल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलजी , विवेक विहार ( दोनों शिफ्ट )
- इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट , जनकपुरी ( दोनों शिफ्ट )
- जगन्नाथ इंटरनैशनल मैनेजमेंट स्कूल , वसंत कुंज ( दोनों शिफ्ट )
- महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज , रोहिणी ( दोनों शिफ्ट )
- महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट , जनकपुरी ( दोनों शिफ्ट )
- टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज , मधुबन चौक , रोहिणी ( दोनों शिफ्ट )
(भूपेंद्र,नभाटा,1.7.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।