चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने ३१ जुलाई तक प्रवेश पूरे करने और दो अगस्त से सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। लेकिन दो अगस्त तक कक्षाएं शुरू नहीं हो पाएंगी। अभी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। धीमी गति से प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए एडेड कालेजों में भी अभी पंद्रह दिन और लगने की संभावना है। मेरठ में डीएन कालेज को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी कालेजों की सीटें अभी नहीं भरी हैं। मेरठ कालेज भी शनिवार को तीसरी मेरिट घोषित करेगा। यही हाल दूसरे कालेजों का भी है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति स्ववित्त पोषित कालेजों की है। इन कालेजों में छात्र टर्न अप नहीं हो पा रहे हैं। प्रोफेशनल कोर्स की भी यही स्थिति है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रवेश तिथि बढ़ाई जा सकती है(अमर उजाला,मेरठ,24.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।