मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

यूपीःस्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का सर्वे एक अगस्त से

बेसिक शिक्षा विभाग की हाउस होल्ड सर्वे योजना आगामी १ अगस्त से १५ अगस्त तक पूरी की जानी है। सर्वे में छह से १४ साल तक के सभी बच्चों को विवरण अंकित किया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान की सच्चाई जानने के लिए शासन ने हाउस होल्ड सर्वे योजना बनाई है। इस योजना में छह से १४ साल तक के सभी बच्चों का विवरण अंकित किया जाएगा। इस सर्वे में विद्यालयों के शिक्षक एवं स्वयं सेवी संगठनों की मदद ली जाएगी। सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम २६ जुलाई से ३० जुलाई तक चलेगा। इसके बाद १ से १५ अगस्त तक प्रत्येक वार्ड, ग्राम, मजरे में घर-घर जाकर बच्चों को विवरण लिया जाएगा। २५ अगस्त को नगर पंचायत स्तर पर रिपोर्ट का एकत्रीकरण होगा। इसके बाद ब्लाक एवं फिर जिला स्तर पर रिपोर्ट एकत्र होंगी। पांच सितंबर को राज्य स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सर्वे पूरा होने पर विद्यालय न जाने वाले बच्चों का नाम शिक्षा समिति की बैठक में पुकारा जाएगा एवं विद्यालय के सूचना पटल पर भी अंकित किया जाएगा। साथ ही उन बच्चों को विद्यालय तक लाने का काम शुरू होगा(अमर उजाला,मेरठ,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।