मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

झारखंड में बिहार की तर्ज पर होगी प्रशासनिक सेवा

झारखंड मे अब जल्द ही बीडीओ और सीओ राज्य प्रशासनिक सेवा के नही बल्कि सीधे अनुमंडल पदाधिकारी यानी एसडीओ बनेगे। राज्यपाल के सलाहकार बीएस दुबे ने अधिकारियो के साथ विचारोपंरात बिहार की तर्ज पर ही प्रीमियर सेवा बनाने की कवायद आरंभ कर दी है और इसी माह के भीतर इसे अमलीजामा पहनाते हुये तृतीय सिविल सेवा मे उर्तीण अभ्यर्थियो से इसके आगाज कर दिये जाने की संभावना है,जब कि बीडीओसीओ के पोस्ट पर अधीनस्थ सेवा के अधिकारी तैनात होगे। झारखंड सरकार का मानना है कि मौजूदा समय मे राज्य सेवा के अधिकारियो की प्रशासनिक क्षमता का बेहतर तरीके से उपयोग नही किया जा रहा है, इसी कारण राज्य प्रशासनि सेवा को प्रीमियर सेवा बनाना अत्यधिक आवश्यक है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।