मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जुलाई 2010

एमएमएच कॉलेज में आज से लॉ के प्रवेश शुरू

एमएमएच कॉलेज में लॉ के प्रवेश आज से शुरू होंगे। पहली कट ऑफ लिस्ट ने वकील बनने की चाह रखने वालों को मायूस किया है। कॉलेज में सामान्य कट आफ लिस्ट 63.31 फीसदी पर अटक गई है। पहली लिस्ट 420 छात्रों के लिए निकाली गई है, जबकि गत वर्ष कॉलेज में 560 लॉ छात्रों के प्रवेश किए गए थे।

प्रथम वर्ष की प्रवेश समन्वयक डॉ.सुमन तोमर ने बताया कि पहली लिस्ट के लिए प्रवेश 23 से 27 जुलाई तक होंगे। दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए मेरिट 64.12 प्रतिशत पर गई है। सामान्य वर्ग में 63.31, ओबीसी में 56.2 तथा एससी-एसटी में 54.1 फीसदी अंक वाले छात्रों को ही प्रवेश मिल पाएगा।

उन्होंने बताया कि विवि से सीटों की स्थिति के बारे में पूछा गया था, लेकिन वहां से जवाब नहीं आया। ऐसे में कॉलेज ने प्रत्येक सेक्शन में साठ सीटों के हिसाब से 420 सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी। गत वर्ष कॉलेज में 560 सीटों पर प्रवेश हुए थे। इस बार 140 सीटें कम होने से मेरिट अप हो गई है। बार काउंसलिंग आफ इंडिया ने सभी कॉलेजों में 320 सीटों पर प्रवेश का फरमान जारी किया था, लेकिन लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है(हिंदुस्तान,दिल्ली,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।