प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) में बेहतर रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स ने राजधानी के पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को पहली प्राथमिकता दी। यहां एडमिशन नहीं मिलने की स्थिति में ही उन्होंने बिलासपुर और जगदलपुर के ऑप्शन पर विचार किया। कई स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेजों में एडमिशन मिलने के बाद भी राजधानी के मेडिकल कॉलेज के लिए अपने आपको वेटिंग लिस्ट में ही रख रहे हैं।
पीएमटी में बेहतर रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद राजधानी का मेडिकल कॉलेज ही है। काउंसिलिंग शनिवार को दूसरे दिन भी देर रात तक जारी रही। पहले दिन जहां सभी मेडिकल कॉलेजों की सीटें फुल हो चुकी थीं, वहीं शनिवार को डेंटल कॉलेज की सीटें भी कुछ ही घंटों में छात्रों को अलॉट कर दी गईं।
प्रदेश के इकलौते शासकीय डेंटल कॉलेज की 150 में से अधिकर सीटें फुल हो चुकी हैं। स्वास्थ्य शिक्षा के उप निदेशक डॉ. राजेश हिशीकर ने बताया कि देर रात ओबीसी कोटे की भी सभी सीटें अलॉट कर दी गईं। इसके साथ ही पहले चरण की काउंसिलिंग समाप्त हो गई। हालांकि, शासकीय कॉलेजों में हैंडीकैप्ड व फ्रीडम फाइटर कोटे की सीटें खाली रह गई हैं। अब 15 अगस्त से ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू होगी।
निजी डेंटल कॉलेजों का भी खाता खुला
शासकीय कॉलेजों की सीट फुल होने के साथ ही निजी डेंटल कॉलेजों का भी खाता खुल गया। काउंसिलिंग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक देर शाम तक रूंगटा डेंटल कॉलेज में करीब २क् और मैत्री डेंटल कॉलेज की पांच सीटें अलॉट की गईं। निजी डेंटल कॉलेजों को अब अपने स्तर से बची सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होंने बताया कि शासकीय कॉलेजों की सीटें फुल होने के बाद निजी कॉलेजों के लिए अलॉटमेंट शुरू किया गया।
पीईटी में 8 हजार तक रैंक वालों को कॉल
प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) की काउंसिलिंग के लिए डाक्यूमेंट्स के वेरीफिकेशन का काम तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 8 अगस्त तक चलेगी। प्रदेश में पहली बार पीईटी काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन की गई। संचालनालय के अतिरिक्त निदेशक एमआर खान ने बताया कि शनिवार को आठ हजार तक की रैंक वाले स्टूडेंट्स को वेरीफि केशन के लिए कॉल की गई थी। इसमें शाम 6 बजे तक 5 हजार 131 छात्रों के डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन हो चुका था। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्रों को शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंक के अनुसार सीटें अलॉट की जाएंगी।
बीएड काउंसिलिंग जारी
राजधानी सहित प्रदेशभर के शासकीय एवं निजी बीएड कॉलेजों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसिलिंग में लगभग 44 हजार छात्रों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए राजधानी में आठ रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक एनके कौशिक ने बताया कि अभी तक लगभग पांच हजार छात्रों का पंजीकरण हो चुका है। 31 जुलाई के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि, प्रदेशभर के कॉलेजों में एनटीसी के नार्म्स के विपरीत भी बीएड कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसके लिए इस बार एससीईआरटी की ओर से सख्ती बरतने की बात कही गई है(भास्कर डॉट कॉम,25.7.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।