मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जुलाई 2010

दिल्लीःअब निजी स्कूलों में चलेगी शाम की पाली!

सरकारी स्कूलों की तरह अब निजी स्कूलों में भी शाम की पाली चला करेगी। शाम की पाली शुरू होने से हर कक्षा में होने वाली दाखिले की परेशानी का समाधान होगा। दिल्ली में ही लगभग पांच लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल निजी स्कूलों ने सरकार को प्राइमरी, मिडिल व सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक कक्षा अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के तहत शाम के लिए स्कूल अपग्रेड करने की बात कही गई। अच्छी बात यह है कि निजी स्कूल स्वयं ही संसाधन व शिक्षक जुटाने का जिम्मा उठाएंगे।
राजधानी में लगभग 1650 ऐसे स्कूल हैं जो प्राइमरी, मिडिल व सेकेंडरी स्तर तक चलते हैं। इन स्कूलों को शाम के लिए अपग्रेड कर दिया जाए तो दाखिले के लिए होने वाली समस्या से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन ने बताया कि स्कूलों की ओर से सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है कि उन्हें दो या एक-एक कक्षा अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी जाए। मसलन जो स्कूल पांचवीं तक चल रहे हैं उन्हें छठी, सातवीं और आठवीं तक, आठवीं तक चलने वाले स्कूलों को नौवीं दसवीं तक चलाने की मंजूरी प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव को मान लेती है तो हर साल दाखिले के लिए होने वाली परेशानी से निजात पाई जा सकती है। अब यह सरकार के ऊपर है कि इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को शाम की पाली के लिए अपग्रेड करने की मंजूरी देती है या नहीं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी दाखिले के लिए दो शिफ्ट चलती है तो अगर स्कूल में ऐसा हो जाता है तो बच्चों को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों के इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है(अमर उजाला,नई दिल्ली,23.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।