मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जुलाई 2010

बिहारःनही शुरू हुई इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी

कॉलेजों में हड़ताल का असर इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी पर भी पड़ रहा है। कॉलेज कर्मियों की हड़ताल की वजह से कॉपियां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग में अब तक नही पहुंच पाई है। ऐसे में जो छात्र फेल हो गये है उन्हें सबसे अधिक परेशानी होगी, क्योंकि स्क्रूटनी के परिणाम के बाद ही वे अगले वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर स्क्रूटनी देर से हुई तो उन्हें मजबूरन अगले वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरना ही पड़ेगा। इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों का अच्छे कॉलेजों में नामांकन हो गया है लेकिन उनकी कॉपियां स्क्रूटनी में फंसी हुई है उन्हें काफी परेशानी होगी। कई छात्रों को कॉलेजों से नामांकन से भी हाथ धोना पड़ सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. एकेपी यादव ने बताया कि कॉलेज में हड़ताल की वजह से कई जगहों से स्क्रूटनी के लिए कॉपियां नही मंगाई जा सकी है। सभी जगहों से उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हो जाने के बाद ही स्क्रूटनी शुरू हो पाएगी(राष्ट्रीय सहारा,पटना,25.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।