मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जुलाई 2010

हरियाणाःरतिया में इंटर तक के छात्रों पर मोबाइल रखने पर प्रतिबंध

रतिया शहर के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 10 जमा 2 तक पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल रखने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह फैसला सर्व समाज सभा की हंगामापूर्ण बैठक लिया गया । बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष सतपाल जिंदल को पुन: 2 वर्ष के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया और उन्हें पदाधिकारियों के चयन का अधिकार दिया गया।
इस बैठक के दौरान सभी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रमुख तौर पर उपस्थिति दिखाकर अपनी ताल ठोकी और समाज हित के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए। फैसला लिया गया कि सभी निजी व सरकारी स्कूलों के संचालकों से मिलकर 10 जमा 2 तक पढऩे वाले बच्चों को मोबाइल रखने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे नशों पर भी खुलकर चर्चा की गई और विशेषकर मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली नशीली दवाइयों की रोकथाम के लिए मुहिम चलाने का प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सर्वप्रथम मेडिकल स्टोर संचालक से मिलकर स्टोर पर नशे की दवाइयों की बिक्री न करने का आह्वान करने का फैसला किया(दैनिक ट्रिब्यून,रतिया,24.7.2010)।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपका यह ब्लॉग बहुत कल्याणकारी हो सकता है।

    इसमें कुछ और सामग्रबढ़ायी जानी चाहिये-

    १) हिन्दी माध्यम के शिक्षार्थियों के लिये आईआईटी, सीपीएमटी, एन्आईटी आदि की तैयारी।

    २) रोजगार चुनाव

    ३) स्वरोजगार स्थापना

    ४) इन्टरनेट पर स्थित उच्च गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री (जैसे एमआईटी का ओपेनकोर्स आदि)

    ५) प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, साक्षात्कार, समूह-चर्चा, कोंच संस्थान, स्टडी-सर्कल बनाकर परीक्षा की तैयारी करना, उत्तम पुस्तकों की सूची आदि।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय अनुनाद जी,आपने कुछ नए तथ्य सुझाए हैं। शुक्रिया। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी का एक लिंक मेरे ब्लॉग पर है। शेष पर अमल करने का प्रयास रहेगा।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।