ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों के छात्रों को कालेज प्रशासन की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जेयू से सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जिनकी प्रोजेक्ट फाइल निर्धारित तिथि के दिन जमा नहीं हुई है।
उन्हें प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए एक मौका और दिया गया है। लेकिन इसके बदले विद्यार्थियों को 1500 रुपए हर्जाना के रूप में जेयू प्रशासन को अदा करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि कॉलेजों ने निर्धारित तिथि के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा देने और प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए समय दिया लेकिन इस बीच कई ऐसे विद्यार्थी थे जो परीक्षा देने से चूक गए। अब ऐसे विद्यार्थियों का परिणाम विदहेल्ड कर दिया गया है।
उधर कई विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने प्रोजेक्ट फाइल जमा कर दी थी। इसकी शिकायत विद्यार्थियों ने कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्र से भी की है। उधर जेयू प्रशासन का कहना है विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो इसलिए प्रयोगात्मक परीक्षा देने और प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए एक मौका दिया है।
सात और आठ जुलाई को होगी परीक्षा
विज्ञान संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर का नोडल सेंटर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को बनाया गया है, जबकि कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए नोडल सेंटर एमएलबी महाविद्यालय को बनाया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा और प्रोजेक्ट मौखिक परीक्षा 7 और 8 जुलाई को नोडल सेंटर पर आयोजित की जाएगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा देने से एक बार वंचित विद्यार्थियों की फीस ईसी के अनुमोदन के बाद 1500 रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के बाद अनुपस्थित दिखाया होगा तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
प्रो. आनंद मिश्र, कुलसचिव, जेयू(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,5.7.2010)
उन्हें प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए एक मौका और दिया गया है। लेकिन इसके बदले विद्यार्थियों को 1500 रुपए हर्जाना के रूप में जेयू प्रशासन को अदा करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि कॉलेजों ने निर्धारित तिथि के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा देने और प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए समय दिया लेकिन इस बीच कई ऐसे विद्यार्थी थे जो परीक्षा देने से चूक गए। अब ऐसे विद्यार्थियों का परिणाम विदहेल्ड कर दिया गया है।
उधर कई विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने प्रोजेक्ट फाइल जमा कर दी थी। इसकी शिकायत विद्यार्थियों ने कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्र से भी की है। उधर जेयू प्रशासन का कहना है विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो इसलिए प्रयोगात्मक परीक्षा देने और प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए एक मौका दिया है।
सात और आठ जुलाई को होगी परीक्षा
विज्ञान संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर का नोडल सेंटर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को बनाया गया है, जबकि कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए नोडल सेंटर एमएलबी महाविद्यालय को बनाया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा और प्रोजेक्ट मौखिक परीक्षा 7 और 8 जुलाई को नोडल सेंटर पर आयोजित की जाएगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा देने से एक बार वंचित विद्यार्थियों की फीस ईसी के अनुमोदन के बाद 1500 रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के बाद अनुपस्थित दिखाया होगा तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
प्रो. आनंद मिश्र, कुलसचिव, जेयू(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,5.7.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।