मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जुलाई 2010

मध्यप्रदेशःपात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण को संविदा शिक्षक की नौकरी मिलेगी

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा है कि शिक्षा गारंटी शाला में कार्यरत गुरुजी, पर्यवेक्षक और तत्कालीन औपचारिकेत्तर शिक्षा केंद्रों में कार्यरत पर्यवेक्षकों व अनुदेशकों के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में जो अभ्यर्थी पात्र मिले हैं, उनको संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-तीन के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।

राज्य विस में भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर की एक ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा ३१ अगस्त ०८ की पात्रता परीक्षा में १४ हजार ६४५ अभ्यर्थियों ने अर्हता प्राप्त कर ली है। इन को संविदा शाला शिक्षक की श्रेणी तीन के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक कार्यवाही हेतु शासन ने पांच अक्टूबर ०९ को निर्देश दिए थे। इसके बाद जारी आदेशों तथा राजपत्र में गत चार जनवरी को प्रकाशित संशोधित नियम में औपचारिकेत्तर शिक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों व अनुदेशकों के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि उनकी नियुक्ति दिनांक से जो कि ३१मार्च २००० को अथवा ३१ मार्च से २९ अगस्त २००० के बीच की किसी भी दिनांक के एक वर्ष पूर्व से सतत कार्यरत और मानदेय प्राप्त करने वाले नियुक्ति के पात्र होंगे। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि कार्यरत अवधि की समय सीमा में संशोधन से पात्र अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। गत १६ जून और १६ जुलाई को शासन द्वारा जारी आदेश के तहत पात्रों गुरूजिया, अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन के पद पर नियुक्ति के निर्देश जारी किए गए है(नई दुनिया,भोपाल,24.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।