मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2010

डीयू में स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले अगले हफ्ते से

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटे द्वारा दाखिला लेने वाले आवेदकों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे। स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित केंद्रीयकृत स्पोर्ट्स ट्रायल देने के बाद आवेदक दाखिले का इंतजार कर रहे थे।

ज्यादातर कॉलेजों में दाखिले अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे हालांकि अभी कुछ कॉलेजों में ही दाखिले की तारीखें तय हुई हैं। तीसरी कट ऑफ के चलते कॉलेजों ने तारीखें तय नहीं की हैं पर अगले सप्ताह की शुरुआत से स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले शुरू हो जाएंगे। वेंकटेश्वर कॉलेज में दाखिले अगले मंगलवार या बुधवार को शुरू होंगे। वहीं हंसराज कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले छह जुलाई से शुरू हो जाएंगे।

रामजस कॉलेज में भी स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले की तारीखें तय नहीं हुई हैं पर जानकारी के मुताबिक रामजस भी यह दाखिले अगले सप्ताह से शुरू करेगा। रामजस में ईसीए कोटे के तहत ट्रायल भी अगले हफ्ते 6 से 8 जुलाई तक होंगे। इसके तहत दाखिला लेने वाले आवेदक कॉलेज की बेवसाइट देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स काउंसिल ने बुधवार को अलग-अलग कॉलेजों को उम्मीदवारों की सूची सौंपीं थी। स्पोर्ट्स काउंसिल ने करीब 2000 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किये थे। इन ट्रायलों को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलग-अलग कॉलेजों में कराया गया था। गौरतलब है कि स्पोर्ट्स काउंसिल ने उम्मीदवारों के प्रदर्शन को वेबसाइट पर डाल दिया है। ज्ञात हो कि स्पोर्ट्स से दाखिले को इस बार केंद्रीयकृत किया गया है। छात्रों के सर्टिफिकेट को 75 प्रतिशत वरीयता और उनके प्रदर्शन को 25 प्रतिशत वरीयता दी जाएगी। वहीं इस बार कुछ कॉलेज जैसे कि किरोड़ीमल केंद्रीयकृत ट्रायल में शामिल नहीं हुए थे(हिंदुस्तान,दिल्ली,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।