मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

उदयपुरः10 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द

नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) ने उदयपुर संभाग व माउंट आबू के दस बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इन बीएड कॉलेजों की शिक्षण व्यवस्थाओं में खामियां पाई गई थी। वर्ष 2010—11 के शिक्षण सत्र में ये कॉलेज छात्रों को प्रवेश नहीं दे सकेंगे।

छह माह पहले एनसीटीई की नॉर्थ रीजन कमेटी ने राज्य के बीएड कॉलेजों का निरीक्षण किया था। 30 जुलाई को एनसीटीई की दिल्ली में आयोजित 161वीं बैठक में मापदंडों के अनुसार नहीं संचालित हो रहे बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।

मान्यता रद्द करने की वजह

एनसीटीई की नॉर्थ रीजन कमेटी ने धारा 17 के तहत राज्य के बीएड कॉलेजों की जांच की थी। जांच के दौरान निर्धारित मानदंडों में कमी व अनियमितताएं पाई गई। कॉलेज संचालकों को एनसीटीई ने नोटिस दिए थे, जिनका वे संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए।

जांच के दौरान दोषी महाविद्यालयों की वेबसाइट अपडेट नहीं पाई गई। व्याख्याताओं को भर्ती करने में नियमों की पालना नहीं की गई। प्रत्येक बीएड कॉलेज में 10 कम्प्यूटर चालू हालत में रखने का नियम है, लेकिन दोषी पाए गए कॉलेजों में पुराने नियमों के अनुसार चार कंप्यूटर ही मिले। प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी।

इन कॉलेजों की मान्यता की रद्द

अनेकान्त बीएड कॉलेज, सलूंबर तक्षशिला बीएड कॉलेज, चीरवा, उदयपुर, प्रेमशांति बीएड कॉलेज, सेक्टर—4, उदयपुर > एसएस बीएड कॉलेज, उमरड़ा, उदयपुर > मॉडर्न सांवलिया बीएड कॉलेज, छोटी सादड़ी > पन्नाधाय बलिदानी,बीएड कॉलेज, देलवाड़ा महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, बांसवाड़ा सेंट मीरा बीएड कॉलेज, नाथद्वारा, यूएसजी बीएड कॉलेज, माउंट आबू, 10. गुरुकुल बीएड कॉलेज, माउंट आबू

इनका कहना है

ञ्चएनसीटीई की नॉर्थ रीजन कमेटी की 30 जुलाई को आयोजित 161वीं बैठक में माउंट आबू व संभाग के दस बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी गई थी। कॉलेज संचालकों के पास मान्यता बहाल रखने के दो ही विकल्प हैं कि या तो वे एनसीटीई में अपील करें या उच्च न्यायालय की शरण में जाएं। - दिनेश माली, बीएड महाविद्यालय संगठन के संभागीय अध्यक्ष(दैनिक भास्कर,उदयपुर,7.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।