मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

छत्तीसगढ़ के स्कूल मीडिया स्टडीज से महरूम

स्कूल लेबल से ही मीडिया स्टडीज के लिए करीब दो दर्जन से भी अधिक सीबीएसई स्कूलों में मीडिया कक्षा बना कर इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इन कक्षाओं के जरिए छात्नों को नए पाठ्यक्रम से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं के समाधानों से अवगत कराया जाएगा। प्रायोगिक मोर्चे पर भी उन्हें मीडिया जगत की बारीकियों से वाकिफ कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को एनसीईआरटी की ओर से नवम्बर में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस प्रोग्राम के दौरान शिक्षकों को इस पाठ्यक्रम के प्रति प्रेरित किया जाएगा। सीबीएसई ने जुलाई में मीडिया स्टडीज कोर्स के रूप में स्कूलों में 11वीं-12वीं के लिए वैकल्पिक कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी ने तैयार किया है जिसमें बच्चों को मीडिया से जुड़ी तकनीकी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में अध्ययन के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ प्रायोगिक प्रक्रिया को भी महत्व दिया है। मसलन, विशेष गेम्स, मेरे स्कूल का न्यूज पेपर, कैंपेन रिव्यू, ट्यून इन रेडियो, विकास से जुड़ी खबरें, सिटी न्यूज पेपर व सिनेमा आदि का इस्तेमाल कर छात्नों की सोच को विकसित करने की कोशिश की जाएगी।

प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस वर्कशाप में शिक्षकों को मीडिया से जुड़ी अहम जानकारियां दी जाएंगी। इससे स्टूडेंट्स को शुरू से ही सीखने-समझने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम के मूल उद्देश्य तक पहुंचने के लिए स्कूलों में मीडिया लेब, स्टूडियो व वर्कशॉप बनाए जाने का भी प्रस्ताव है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में सलेक्टेड स्कूलों के शिक्षक हिस्सा बनेंगे। ट्रेनिंग से शिक्षक मास्टर ट्रेनर की भूमिका में आएंगे और स्कूल पहुंचकर अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

अगले सत्र से छग में होगी शुरुआत
30 जून को इस कोर्स के संबंध में सीबीएसई से एफिलिएशन लेने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब यह कोर्स छत्तीसगढ़ के सीबीएसई स्कूलों में जुलाई २क्११ से शुरू किया जा सकेगा। पूर्व में अपनाए गए वोकेशनल कोर्सस में नृत्य व संगीत की कक्षाएं जारी हैं।


सीबीएसई से मीडिया संबंधी कोर्स की जानकारी अभी वेबसाइट पर ही है। राइटिंग में डीटेल नहीं मिल पाने से कोर्स शुरू करने में विलंब हो सकता है। आगामी सत्र में बच्चों की रुचि देखते हुए एफिलिनेशन की प्रक्रिया की जाएगी।-आरके तिवारी ,प्रिंसिपल, जिंदल स्कूल

सीबीएसई ने देश भर के चुनिंदा स्कूलों में मीडिया संबंधी कोर्स शुरू कर दिए हैं। इस कोर्स के संबंध में दुर्भाग्यवश छत्तीसगढ़ से एक भी आवेदन नहीं मिला। आगामी सत्र में नियमों के दायरे में आवेदन करने वाले स्कूलों में कोर्स शुरू किया जा सकता है।-डॉ. अहमद, असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर,सीबीएसई, नई दिल्ली(असीम श्रीवास्तव,दैनिक भास्कर,रायगढ़,7.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।