मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

लखनऊ विश्वविद्यालयः1116 अभ्यर्थियों ने लॉक की बी.एड. सीटें

:राजधानी में रविवार को हुई बीएड काउंसिलिंग में 1116 अभ्यर्थियों ने कालेज सम्बन्धी अपनी पसंद के विकल्प भरे। लखनऊ विश्र्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में बने तीनों केन्द्रों पर क्रमश: 373, 343 तथा 360 विद्यार्थियों ने दाखिले की प्रक्रिया पूरी की। प्रदेश में सीटें लॉक करने वालों का आंकड़ा 4250 रहा। दस तक सम्पर्क राज्य स्तरीय बीएड काउंसिलिंग में जिन विद्यार्थियों को लविवि परिसर आवंटित हुआ है, उन्हें दस अगस्त तक परिसर स्थित एजुकेशन विभाग में सम्पर्क करने के निर्देश दिये गए हैं।अधिष्ठाता प्रो.सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यार्थी कालेज का आवंटन पत्र, एडवांस फीस के ड्राफ्ट की छायाप्रति तथा फीस की शेष राशि लेकर दस अगस्त तक विभाग में उपस्थित हों। इस दौरान विद्यार्थियों को पासपोर्ट साइज के दस फोटो तथा सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र के साथ आना होगा। आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को जाति तथा आय प्रमाण पत्रों के साथ आने का निर्देश दिये गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.8.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. आप बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.

    समय हो तो पढ़ें
    ख़ामोशी के ख़िलाफ़ http://hamzabaan.blogspot.com/2010/08/blog-post_08.html

    शहरोज़

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।