मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

अब सब्जबाग नहीं दिखा सकेंगे शैक्षणिक संस्थान

देश में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बड़े-बड़े दावों पर विज्ञापन उद्योग नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) की पैनी नजर है। नियामक जल्द ही इनके लिए दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी कर रहा है ताकि भ्रामक अभियानों पर अंकुश लगाया जा सके। खाद्य एवं पेय पदार्थो और आटोमोबाइल क्षेत्र में विज्ञापनों के लिए नियम बनाने के बाद एएससीआई अब उन शैक्षणिक संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है जो नंबर वन निजी विश्वविद्यालय होने का दावा करते हैं। एएससीआई के महासचिव एलन कोलाको ने बताया, हमें शिक्षा क्षेत्र में विज्ञापन से जुड़ी कई शिकायतें मिल रही हैं। कई बड़े दावे किए जा रहे हैं जिनसे छात्र और अभिभावक भ्रमित हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि एएससीआई जल्द ही अपने प्रमुख सदस्यों की बैठक करेगा और अगले चार-पांच महीने में नए दिशा-निर्देश जारी करेगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।