चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध स्ववित्त पोषित कालेजों में प्रवेश तिथि अब 14 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। इसके लिए विवि वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 14 तक होंगे। जिन रेगुलर कालेजों में सीटें बढ़ायी गयी हैं वहां प्रवेश प्रक्रिया 12 तक पूरी करनी होगी। उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि नहीं बढ़ायी गयी है। सभी स्ववित्त पोषित कालेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि आठ अगस्त थी लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। दूसरे गत माह जुलाई के अंतिम सप्ताह में विवि से कई और कालेजों की सम्बद्धता आ गयी है। इनमें भी ऑनलाइन पंजीकरण व प्रवेश नहीं हो पाये। कुलपति प्रो. एसके काक ने इन सबके मद्देनजर प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। प्रेस प्रवक्ता एससी पिपलानी ने बताया कि ऐसे स्ववित्त पोषित कालेज जिनको शासन से नयी सम्बद्धता मिली है अथवा कालेजों में सीटें खाली रह गयी हैं। उनमें प्रवेश अब नौ से लेकर 14 अगस्त तक होंगे। इन सभी को आगामी 17 अगस्त को प्रवेश प्रक्रिया का पूरा ब्यौरा विवि वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही जिन नियमित कालेजों में बढ़ी हुई सीटों पर अभी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है वह भी नौ अगस्त से 12 तक अब पूर्ण की जा सकती है, लेकिन इन नियमित कालेजों के लिए अब नये ऑनलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। जिन नियमित कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गयी है वह नौ अगस्त तक सभी प्रवेशों का संकायवार ब्यौरा विवि की वेबसाइट पर सोमवार तक उपलब्ध करायेंगे(दैनिक जागरण,मेरठ,9.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।