एचइसी कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण 40 करोड़ लाभ अर्जित करने के बाद ही होगा. यह कहना है निगम के सीएमडी जीके पिल्लई का. उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 के वेतन पुनरीक्षण होने से निगम पर 40 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. निगम पिछले चार वर्षो से लाभ अर्जित कर रहा है, लेकिन यह अपेक्षित नहीं है.
वेतन पुनरीक्षण के लिए सभी को मिल कर उत्पादन बढ़ाना होगा. कम से कम 40 करोड़ का लाभ अर्जित करना होगा. निगम ने वित्तीय वर्ष 2009-10 में 26 करोड़ 93 लाख का लाभ अर्जित किया. प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष 2010-11 में 750 करोड़ का उत्पादन लक्ष्य रखा है. अगर निगम उत्पादन लक्ष्य का हासिल कर लेता है, तो निगम का शुद्ध लाभ 50 करोड़ होगा. इसके बाद ही वेतन पुनरीक्षण के लिए भारी उद्योग मंत्रालय स्वीकृति देगा.
इधर, वेतन पुनरीक्षण के लिए वार्ता शुरु करने के लिए निगम के सभी श्रमिक संगठन अपने-अपने स्तर से प्रबंधन पर दबाव बनाये हुए हैं. इसे लेकर सीएमडी ने शनिवार को वार्ता शु करने के लिए अधिकारियों को सभी श्रमिक संगठनों से दो-दो पदाधिकारी के नाम मांगे हैं, ताकि वेतन पुनरीक्षण के लिए वार्ता शुरु हो सके(प्रभात ख़बर,रांची,9.8.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।